Sunday, May 13, 2012

CGTET / Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET ) Marksheet Creates Confusion


CGTET : मार्कशीट में कंफ्यूजन





Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET ) Marksheet Creates Confusion

भिलाई. शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद मिली मार्कशीट को लेकर अभ्यर्थियों में अभी भी कन्फ्यूजन की स्थिति है। वे इस बाद को लेकर आशान्वित हैं कि इसी की मेरिट बेसिस पर उन्हें शिक्षक पंचायत बनाया जाएगा, जबकि अधिकारी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यह केवल पात्रता परीक्षा है। इसकी मार्कशीट को संलग्न कर रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन किया जा सकता है। टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन की पात्रता रखेंगे। 'यादातर परीक्षार्थियों को ऐसा लग रहा है कि टेस्ट पास करने का मतलब नौकरी हासिल करना है जबकि ऐसा नहीं है

News : Bhaskar.com (13.05.12)