Monday, March 25, 2024

CGTET : CG TET 2024 Notification (Released) Exam Date, Eligibility, Fee, Apply Online

 CGTET : CG TET 2024 Notification (Released) Exam Date, Eligibility, Fee, Apply Online

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET24) -2024 एवं बी.एस.सी. नर्सिंग(BSCN24) प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के सम्बंध में सूचना

The CG TET application 2024 is being held from March 7 to April 7, 2024. The CG TET 2024 exam will be conducted offline on June 23, 2024

Important Dates

  • Application Start Date: 07-03-2024
  • Application Last Date: 07-04-2024
  • Correction Window: 08 to 10 April 2024
  • Exam Date (Tentative): 23 June 2024 (Sunday)

Notification for Teacher Eligibility Test 2024 in Chhattisgarh is released officially by 7 March 2024 for Paper I and II. Candidates who meet certain eligibility criteria is able to apply by visiting the official website, which is accessible at vyapam.cgstate.gov.in/.

CG TET 2024 Notification 

The Chhattisgarh Professional Examination Board released the notification for CG TET 2024, likely on March 7, 2024. Candidates aspiring to take the Teacher Eligibility Test should note that the application form will be available for a duration of four weeks following the advertisement's release

Notification ReleaseMarch 7, 2024
Application Period7 March to 7 April 2024
Exam NameCG TET 2024
Organization CGPEB 
Educational QualificatinPaper I – Intermediate exam + 2 years DElEd or 4 years Bachelor’s in Elementary Education
Paper II – Bachelor’s degree + 2 years DElEd, 4 years Bachelor’s in Elementary Education, or 4 years Bachelor’s of Education
Age Limit Paper I – 18 years and above
Paper II- 21 years and above
Application Fee₹350 (General), ₹250 (OBC), ₹200 (SC/ST) for single paper
₹600 (General), ₹400 (OBC), ₹300 (SC/ST) for both Papers
Exam Date23 June 2024
Exam Pattern150 multiple-choice questions, 2 hours 30 minutes, no negative marking



Notification LinkCheck Here
Apply LinkCheck Here
General Information Check Here
Syllabus :  https://vyapam.cgstate.gov.in/sites/default/files/2024-03/3.1-%20Syllabus%20%20Hindi%20TET24.pdf



Educational Qualification:

  • CG TET 2024 will be held by the Chhattisgarh Professional Examination Board for Paper I and II. Candidates who want to participate in the exam must have required educational qualification for the respective Paper, which is available below.
  • Paper I – A candidate must have passed the Intermediate exam and he or she must have pursued 2 years Diploma in Elementary Education or 4 years Bachelor’s in Elementary Education.
  • Paper II – An individual must have pursued a Bachelor’s degree from a recognised institution/university and 2 years Diploma in Elementary Education, 4 years Bachelor’s in Elementary Education, or 4 years Bachelor’s of Education.
  • Note: 1.5 years i.e. 18 months DElEd pursued candidates are not eligible to participate in the CG TET 2024 for either Paper I or II.

Age Limit:

  • There is no upper age limit for the Chhattisgarh Teacher Eligibility Test 2023 for Paper I or II. But one must have attended the age of 18 and 21 years, of he or she applying for Paper I and II, respectively.

CG TET 2024 Application Fee

Candidates who want to participate in the Teacher Eligibility Test 2024 for Paper I or II will have to pay the application fee of ₹350 if the applicant belongs to the General. For the Other Backward Class and Schedule Caste/Tribes, the application fee is only ₹250 and ₹200, respectively. 

Aspirants must be aware of the fact that incase of applying for both Paper I and II, one will have to pay ₹600, ₹400 and ₹300, if an individual belongs to UR, OBC and SC/ST, respectively. It will be payable using the debit card, credit card, NET banking or UPI.

CG TET 2024 Exam Date

Exam date for the Teacher Eligibility Test 2024 for Paper I and II is yet to be announced officially by the Chhattisgarh Professional Examination Board. Candidates who want to participate in the CG TET 2024 for one or two paper(s), need to know that it may take place on 23 June 2024, if the notification is released on time.

CG TET 2024 Exam Pattern 

CGPEB will hold the TET in offline mode, in each paper, there will be a total number of 150 multiple-choice questions from different sections. To attempt the maximum number of MCQs, an individual will get a time duration upto 2 hours and 30 minutes. Each question will carry a weightage of 1 mark and no marks will be deducted for incorrect response. 

Examination Pattern

For paper 1 (Primary Teacher)

The time of the exam can be 1 ½ hours. The paper consists of 150 questions for 150 marks. The distribution of marks and questions in each concern is given under

SubjectsQuestionsMarks
Child Development and Pedagogy3030
Language I3030
Language II3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030

For paper 2 (Upper Primary stage Teacher)

The length of the examination may be 1 ½ hours. The paper will encompass 210 questions for 210 marks. The distribution of marks and questions in every concern is given under

SubjectsQuestionsMarks
Child Development and Pedagogy3030
Language I3030
Language II3030
Maths or Science (For Maths and Science Teachers)6060
Social Science (For Social Science Teacher)6060




CGTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI News
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Chhattisgarh Teachers Eligibility Test, 2015-2016 (CGTET)
Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET 
 Shiksha Mitra | UPTET 7| Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET

Sunday, March 24, 2024

CTET 2024 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन शुरू, 7 जुलाई को होगा एग्जाम

CTET 2024 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन शुरू, 7 जुलाई को होगा एग्जाम

Exam Preparation Material JOIN CTET -> http://joinctet.blogspot.com

CTET July 2024 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (जुलाई संस्करण) देशभर के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी. योग्य उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं


CTET July 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 19वें संस्करण के लिए ऑनलाइन रजिट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

CTET July 2024 registration: का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. सीबीएसई ने परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसी के साथ सीटेट जुलाई 2024 रजिस्ट्रेशन की लिंक एक्टिव कर दी गई है.

सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे योग्य उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

सीटीईटी 07 जुलाई 2024 को होगा
सीटीईटी जुलाई 2024 के ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं, जो 02 अप्रैल 2024 तक चलेंगे. एप्लीकेशन फीस की लास्ट डेट भी 02 अप्रैल है. सीटीईटी की परीक्षा (CTET Exam Date 2024) 07 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. पेपर II के लिए पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर I दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. अधिक जानकारी इंफोर्मेशन बुलेटिन में चेक कर सकते हैं.


CTET July 2024 registration के लिए आवेदन शुल्क
सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा शुल्क केवल पेपर I या II के लिए ₹1000/- है और सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पेपर I और II दोनों के लिए ₹1200/0 है. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क केवल एक पेपर के लिए ₹500/- और दोनों पेपरों के लिए ₹600/- है.

CTET July 2024: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
CTET जुलाई 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवार इन सरल स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी, ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'सीटीईटी-जुलाई 2024 के लिए आवेदन करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार को अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: उम्मीदवार यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 5: यहां मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: अपना सीटेट जुलाई 2024 आवेदन जमा करें.
स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लें.


परीक्षा शुल्क
सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के लिए सीटीईटी परीक्षा शुल्क पेपर I या पेपर II के लिए 1000 रुपये है. पेपर I और पेपर II के लिए परीक्षा शुल्क 1200 रुपये है. एससी/एसटी/डिफ के लिए सीटीईटी एग्जाम फीस केवल पेपर I या पेपर II के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये है.

बता दें कि यह परीक्षा देशभर के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर I उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा I से V के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं. पेपर II उस व्यक्ति के लिए होगा जो छठी से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षक बनने का इरादा रखता है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे CTET की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

7 जुलाई को 2 सिफ्ट में होगी सीटीईटी परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

यूटिलिटी डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 7 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET) आयोजित करेगा। इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं अगर आपने अब तक  एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आप ऑफिशियिल वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक CTET paper 1 के लिए 8,17,892 उम्मीदवारों ने और 4,27,897 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं 8,38,381 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने दोनों पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। हम आपको परीक्षा से जुड़े नियमों के बारे में कुछ खास बातें बता रहे हैं जो आपके काम आएंगी।

 

  • बोर्ड ने अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले केंद्र पर प्रवेश कर जाने का निर्देश दिया है। परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। 
  • प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होंगी। दोनों पेपर 150-150 मार्क्स के होंगे।
  • पेपर पेन पेपर मोड में होगा। परीक्षार्थियों को OMR शीट पर अपने उत्तर देने होंगे। दोनों पेपरों में 150-150 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • पेपर- 1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II, मैथ्स, पर्यावरण से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सेक्शन 30-30 मार्क्स का होगा। 
  • पेपर नंबर - 2 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II, मैथ्स एंड साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचर के लिए), सोशल साइंस/सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर) से प्रश्न आएंगे।  चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II से प्रत्येक से 30-30 (30-30 मार्क्स) और मैथ्स एंड साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचर के लिए), सोशल साइंस/सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर) से 60-60 प्रश्न (60-60 मार्क्स) पूछे जाएंगे। 
  • उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपना ऑरिजनल एडमिट कार्ड के साथ ही फोटो आईडी भी लेकर जाएं। 
  • मोबाइल, ईयरफोन, हाथ में बांधने वाली घड़ी, कैमरा, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, पेपर, स्केल जैसी चीजें भूलकर भी न ले जाएं।

CTET SOLVED PAPERS / Exam Preparation Material JOIN CTET

Thursday, November 1, 2018

CTET SOLVED PAPER - 2013

CTET SOLVED PAPER - 2013


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/




























Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

Friday, October 12, 2018

Flipkart Big Billion Day Sale on Mobiles 2018

Flipkart Big Billion Day Sale on Mobiles  2018

Navratri Dussehra Diwali 2018 Festival Offers
-----------------------------------------------------------
Lenovo K8 Plus (Venom Black, 32 GB) (3 GB RAM)
#OnlyOnFlipkart
Extra ₹4000 discount
Price Rs 6,999
See here -> http://fkrt.it/MPM!M2NNNN

------------------------------------------------------
Apple iPhone 6s (Space Grey, 32 GB)
Extra ₹18901 discount
Price ₹23,999
http://fkrt.it/MLLtN2NNNN


-----------------------------------------------------------
Honor 9i (Aurora Blue, 64 GB) (4 GB RAM)
Extra ₹7000 discount
http://fkrt.it/M5dg02NNNN



------------------------------------------------------
Samsung Galaxy On6 (Black, 64 GB) (4 GB RAM)
#OnlyOnFlipkart
Extra ₹3500 discount

http://fkrt.it/jvb~MLuuuN



------------------------------------------------
Vivo V9 (Sapphire Blue, 64 GB) (4 GB RAM)
Extra ₹8000 discount
http://fkrt.it/HNPgCLuuuN






Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Thursday, August 2, 2018

CTET प्राथमिक लेवल परीक्षा के लिए B Ed धारी भी पात्र ?

CTET प्राथमिक लेवल परीक्षा के लिए B Ed धारी भी पात्र ?


CTET परीक्षा कराने वाली संस्था CBSE  जिस NCTE गाइड लाइंस के तहत परीक्षा करती है और अपने होम पेज पर उसका उल्लेख भी किया हुआ है | 
In accordance with the provisions of sub-section (1) of Section 23 of the RTE Act, the National Council for Teacher Education (NCTE) vide Notification dated 23rd August, 2010 and 29th JULY, 2011

उस 29 जुलाई 2011 के नोटिफिकेशन में सशोधन हो चुका है और प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए टेट लेवल -1 परीक्षा के लिए अब B Ed धारी भी पात्र हैं | 
See here : http://ncte-india.org/ncte_new/pdf/Gazette_notification.pdf

गजट / राजपत्र नोटिफिकेशन को तत्काल प्रभाव से लागु किया जाता है , ऐसा के वी एस 2011 की भर्ती के मध्य में तत्काल प्रभाव से टेट को लागु करके भी हुआ था , और सभी सरकारी भर्तियों के मध्य में परिवर्तन कर टेट लागु हुआ था | 










F. No. NCTE-Regl 012/16/2018.—In exercise of the powers conferred by sub-section (1) of Section 23 of Right of Children to Free and Compulsory Education Act. 2009 (35 of 2009) and in pursuance of notification number S.O. 750(E), dated the 31st March, 2010 issued by the Department of School Education and Literacy, Ministry of Human Resource Development, Government of India, the National Council for Teacher Education (NCTE) hereby makes the following further amendments to the notification number F.N. 61-03/20/2010/NCTE/(N&S), dated the 23rd August, 2010, published in the Gazette of India, Extraordinary, Part III, Section 4, dated the 25th August, 2010, hereinafter referred to as the said notification namely:— (1) In the said notification, in para 1 in sub-para (i), in clause (a) after the words and brackets “Graduation and two year Diploma in Elementary Education (by whatever name known), the following shall be inserted, namely:- OR “Graduation with at least 50 % marks and Bachelor of Education (B.Ed.)” 2. In the said notification in para 3, for sub-para(a), the following sub-para shall be substituted namely:- “(a) who has acquired the qualification of Bachelor of Education from any NCTE recognized institution shall be considered for appointment as a teacher in classes I to V provided the person so appointed as a teacher shall mandatorily undergo a six month Bridge Course in Elementary Education recognized by the NCTE, within two years of such appointment as primary teacher”. SANJAY AWASTHI, Member Secy. [ADVT.-III/4/Exty./121/18-19] Note : The Principal Notification was published in the Gazette of India, Extraordinary, Part III, Section 4, dated the 25th August, 2010 vide number 64-03/20/2010/NCTE(N&S), dated the 23rd August, 2010 and amended vide number 61-1/2011/NCTE(N&S), dated the 29th July, 2011

Tuesday, June 20, 2017

#GST के दबाब चालू हो गयी बम्पर ऑनलाइन सेल फ्लिपकार्ट और अमेज़न दे रहे हैं भरी छूट फ्लिपकार्ट पर आज 12 बजे फ्लेश सेल - रेड मी मोबाइल पर

#GST के दबाब चालू हो गयी बम्पर ऑनलाइन सेल फ्लिपकार्ट और  अमेज़न दे रहे हैं भरी छूट

फ्लिपकार्ट पर आज 12 बजे फ्लेश सेल - रेड मी मोबाइल पर



Flipkart और Amazon पर शुरू हुई दो दिनों की सेल, स्‍मार्टफोन्‍स और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स पर मिल रही है भारी छूट

 

  

 

For Amazon Big Sale - Click Below :- 


 

 

 

Flipkart की सेल में ग्राहक पोर्टेबल एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव, लैपटॉप बैग, पावर बैंक और मोबाइल केस भी सस्‍ते में खरीद सकते हैं। सोनी का 1TB पोर्टेबल एक्सटर्नल हार्ड डिस्क 3,699 रुपए में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 4,999 रुपए है। आइए, आपको बताते हैं कि Flipkart की इस सेल में किस मोबाइल पर कितनी छूट दी जा रही है

 

Asus Zenfone 3 Laser (4GB रैम)
इस स्मार्टफोन पर Flipkart 5,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। Asus Zenfone 3 Laser (4GB रैम) की कीमत 19,999 रुपए है लेकिन आप इसे 14,999 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस स्‍मार्टफोन पर ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। वहीं, 14,000 रुपए तक का लाभ आप एक्सचेंज ऑफर के तौर पर उठा सकते है। इस स्मार्टफोन पर 5,000 रुपए का स्‍पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप इसकी खरीदारी पर 5 फीसदी का एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट पा सकते हैं।

 

Motorola Moto M (4GBबी रैम)
Motorola Moto M (4GBबी रैम) स्मार्टफोन पर Flipkart 2,000 रुपए का डिस्काउंट दे रहh है। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है लेकिन आप इसे 15,999 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस स्‍मार्टफोन पर  भी आपको ईएमआई का विकल्‍प मिलता  है। वहीं, एक्‍सचेंज ऑफर के तहत आप 15,000 रुपए तक का लाभ उठा सकते है। इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपए का स्‍पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप इसकी खरीदारी पर 5 फीसदी का एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट पा सकते हैं

Lenovo Vibe K5 Note (4GB रैम)
Flipkart पर Lenovo Vibe K5 Note (4GB रैम) 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ उपलब्‍ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपए है लेकिन आप इसे 11,499 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। Lenovo Vibe K5 Noteपर ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। एक्‍सचेंज ऑफर के तहत आप 10,500 रुपए तक का लाभ उठा सकते है। 356 रुपए के रिचार्ज पर आईडिया आपको 90GB डाटा और 300 मिनट रोजाना कॉलिंग के लिए भी दे रहा है। वहीं, इस स्मार्टफोन पर स्पेशल प्राइज के तौर पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप इसकी खरीदारी पर 5 फीसदी का एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट पा सकते हैं।
Samsung Galaxy On Nxt (3GB)
इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Samsung Galaxy On Nxt की कीमत 17,900 रुपए है लेकिन आप इसे 16,900 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस स्‍मार्टफोन पर Flipkart नो कॉस्‍ट ईएमआई का ऑप्‍शन भी दे रही है। वहीं, 15,000 रुपए तक का लाभ आप एक्सचेंज ऑफर के तौर पर उठा सकते है





 

 

 

 

 






Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Saturday, June 10, 2017

BUY CTET BOOKS ONLINE


BUY CTET BOOKS ONLINE



CTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test / CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST/ Updates / Teacher Recruitment News

IF YOU ARE PREPARING FOR CTET , AND SEARCHING STUDY MATERIAL / BOOKS FOR CTET EXMA THEN YOU CAN VISIT FLIPKART WEBSITE.
HERE YOU CAN SEE AROUND 400 BOOKS FOR CTET OLD PAPERS, MOCK TETS, SOLVED PAPERS, PRACTICE SET ETC. AT CHEAPER RATES.

SEE SOME MORE BOOKS (OTHER THAN PUBLISHED IN EARLIER POST) :-



































FLIPKART AAJKAL 500 RS SE OOPAR KE ITEMS PAR FREE DELIVERY DE RAHA HAI,
KUCH ITEMS PAR VAISE HEE FREE DELIVERY HAI AGAR LOCAL SUPLIER MOJOOD HAI TO