Friday, February 24, 2012

CGTET - Chattisgarh Teacher Eligibility Test - Approx. 30000 Teachers are going to be Recruited

हजारों शिक्षाकर्मियों की होगी भर्ती
(CGTET - Chattisgarh Teacher Eligibility Test - Approx. 30000 Teachers are going to be Recruited)


रायपुर। जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में पात्रता हासिल कर ली, उनके लिए अच्छी खबर है। राज्य शासन ने शिक्षाकर्मी वर्ग-2 व 3 के करीब 30 हजार पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी। भर्ती प्रक्रिया मई में शुरू होने के आसार हैं।
प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत करीब 1100 नए स्कूल शुरू हुए हैं। पहले से चल रहे सरकारी स्कूलों में सेटअप के अनुरूप शिक्षाकर्मी नियुक्त नहीं हो पाए हैं। खाली पदों के कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसीलिए सरकार नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में शिक्षाकर्मियो की भर्ती के लिए प्रयासरत है। स्कूल शिक्षा विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अपनी-अपनी ओर से पहल शुरू कर दी है।

टीईटी ने खोले रास्ते

शिक्षाकर्मियों के खाली पदों पर भर्ती में विवाद है। प्रदेश में 1 अप्रैल 2010 से शिक्षा का अधिकार कानून लागू है। इसके तहत स्कूलों में योग्य शिक्षकों को रखना अनिवार्य है।

केंद्र और राज्य ने इसीलिए शिक्षक पात्रता परीक्षाएं ली हैं। पिछले साल शिक्षक पात्रता परीक्षा के बिना ही शिक्षाकर्मियों की भर्ती शुरू कर दी गई थी, इसलिए मामला कोर्ट तक पहुंचा था। जानकारों का कहना है कि चूंकि प्रदेश में टीईटी हो गई है, 77 हजार उम्मीदवार पात्र पाए गए हैं,
इसलिए भर्ती का रास्ता खुल गया है


Patrika (21.2.12)

Thursday, February 16, 2012

Chattisgarh TET - CGTET : Bilaspur Highcourt serve notice to VYAPAM for TET exam

Chattisgarh TET - CGTET : Bilaspur Highcourt serve notice to VYAPAM for TET exam
Contempt of Court - Non Bailable Warrant issued to Secratary / Dy. Secratary for not providing promotions & not come for personal hearing




टीईटी मामले में व्यापमं को नोटिस


हाईकोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के खिलाफ दायर याचिका पर केन्द्र, राज्य सरकार और व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांगा है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए तय किए गए नियमों को बीएड-डीएड डिग्रीधारी संघ के सदस्य आशीष कौशिक ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि पात्रता परीक्षा में नान बीएड-डीएड को शामिल करना गलत है।



ढांड के खिलाफ गैर जमानती वारंट

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने जलसंसाधन विभाग के तत्कालीन सचिव विवेक ढांड और उप सचिव एमडी दीवान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। जल संसाधन विभाग के सब-इंजीनियरों को प्रमोशन नहीं देने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा की सिंगल बेंच ने यह आदेश जारी किया है।


जल संसाधन विभाग के सब-इंजीनियरों ने याचिका दायर कर प्रमोशन की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट ने वर्ष 2006 में सहायक इंजीनियर पद पर पदोन्नत करने का फैसला दिया था। आदेश का पालन नहीं किए जाने पर अवमानना याचिका दायर की गई। इस पर हाईकोर्ट ने विभाग के तत्कालीन सचिव विवेक ढांड और उपसचिव एमडी दीवान को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन दोनों बुधवार को न ही हाईकोर्ट पहुंचे और न ही कोई जवाब दिया। इसे गंभीरता से लेते हुए जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी।

News : Patrika (16.2.12)

Wednesday, February 15, 2012

CGTET Chattisgarh Teacher Eligibility Test : Only 77 thousand candidate qualified TET exam

टीईटी में 77 हजार ही उत्तीर्ण
(CGTET Chattisgarh Teacher Eligibility Test : Only 77 thousand candidate qualified TET exam)


रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने गुरूवार को सिर्फ एक माह में छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के नतीजे घोषित कर दिए। परीक्षा में साढ़े 7 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। नतीजे निराशाजनक रहे। प्राइमरी स्तर के लिए (पहली पाली) 9.72 % व पूर्व माध्यमिक स्तर (दूसरी पाली) में 12.74 % उम्मीदवार ही शिक्षक बनने के लिए पात्र हो सके।


टीईटी में अलग-अलग श्रेणियों में कवर्धा के प्रेमप्रकाश शर्मा, मुंगेली के स्वराज तिवारी और बैकुंठ रायपुर के संदीप कुमार को टॉपर घोषित किया गया है।
व्यापमं ने प्रदेश में पहली बार 8 जनवरी को टीईटी ली थी। व्यापमं नियंत्रक प्रदीप चौबे ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा के जरिए पहली से पांचवीं तक शिक्षक बनने की पात्रता मिलनी थी। इसमें पांच लाख 31 हजार 372 उम्मीदवार शामिल हुए। इनमें से मात्र 51 हजार 662 उम्मीदवार ही पात्र घोषित हुए हैं।


इसी प्रकार, दूसरी पाली की परीक्षा के जरिए छठवीं से आठवीं तक शिक्षक बनने की पात्रता मिलनी थी। इसमें दो लाख तीन हजार 230 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से भी महज 25 हजार 885 उम्मीदवार ही शिक्षक के पात्र घोषित किए गए हैं। गौरतलब है कि पात्रता के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंक और आरक्षित वर्ग को 50 फीसदी अंक हासिल करना था।

Friday, February 10, 2012

Chattisgarh TET - CGTET : Result of Teacher Eligibility Test is Declared


टीईटी के नतीजे घोषित

(Chattisgarh TET - CGTET : Result of Teacher Eligibility Test is Declared)
T.E.T Results - 2011 , Paper - I - http://results.cg.nic.in/cgvyapam/tet_paperI.aspx
T.E.T Results - 2011 , Paper - II - http://results.cg.nic.in/cgvyapam/tet_paperII.aspx

रायपुर.छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे गुरुवार की रात जारी कर दिए गए। परीक्षा नतीजों ने उम्मीदवारों को बेहद चौंकाया। लगभग 90 फीसदी उम्मीदवार शिक्षक बनने के लिए अपात्र घोषित कर दिए गए।


व्यापमं के इतिहास में 8 जनवरी को आयोजित अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा के नतीजे 32 दिनों बाद घोषित किए गए। मंडल की ओर से परीक्षा की तीन श्रेणियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई। संयुक्त श्रेणी में कवर्धा के प्रेमप्रकाश शर्मा 127 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। सामाजिक विज्ञान श्रेणी में बैकुंठ के संदीप कुमार 123.649 और गणित तथा विज्ञान श्रेणी में मुंगेली के स्वराज तिवारी 124.662 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों प्रावीण्य सूची में रायपुर से एक मात्र कौशलेश तिवारी ने सामाजिक विज्ञान की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान हासिल किया।
मेरिट लिस्ट में बिलासपुर का दबदबा