Wednesday, February 15, 2012

CGTET Chattisgarh Teacher Eligibility Test : Only 77 thousand candidate qualified TET exam

टीईटी में 77 हजार ही उत्तीर्ण
(CGTET Chattisgarh Teacher Eligibility Test : Only 77 thousand candidate qualified TET exam)


रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने गुरूवार को सिर्फ एक माह में छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के नतीजे घोषित कर दिए। परीक्षा में साढ़े 7 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। नतीजे निराशाजनक रहे। प्राइमरी स्तर के लिए (पहली पाली) 9.72 % व पूर्व माध्यमिक स्तर (दूसरी पाली) में 12.74 % उम्मीदवार ही शिक्षक बनने के लिए पात्र हो सके।


टीईटी में अलग-अलग श्रेणियों में कवर्धा के प्रेमप्रकाश शर्मा, मुंगेली के स्वराज तिवारी और बैकुंठ रायपुर के संदीप कुमार को टॉपर घोषित किया गया है।
व्यापमं ने प्रदेश में पहली बार 8 जनवरी को टीईटी ली थी। व्यापमं नियंत्रक प्रदीप चौबे ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा के जरिए पहली से पांचवीं तक शिक्षक बनने की पात्रता मिलनी थी। इसमें पांच लाख 31 हजार 372 उम्मीदवार शामिल हुए। इनमें से मात्र 51 हजार 662 उम्मीदवार ही पात्र घोषित हुए हैं।


इसी प्रकार, दूसरी पाली की परीक्षा के जरिए छठवीं से आठवीं तक शिक्षक बनने की पात्रता मिलनी थी। इसमें दो लाख तीन हजार 230 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से भी महज 25 हजार 885 उम्मीदवार ही शिक्षक के पात्र घोषित किए गए हैं। गौरतलब है कि पात्रता के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंक और आरक्षित वर्ग को 50 फीसदी अंक हासिल करना था।

फैक्ट फाइल : पहली पाली में कुल उम्मीदवार-5,31,372, पहली पाली में पात्र उम्मीदवार-51,662, पहली पाली में पात्र उम्मीदवारों का प्रतिशत- 9.72, दूसरी पाली में कुल उम्मीदवार-2,02,230, दूसरी पाली में पात्र उम्मीदवार-25,885, दूसरी पाली में पात्र उम्मीदवारों का प्रतिशत-12.74।


News : Patrika (15.2.12)

No comments:

Post a Comment