Thursday, September 27, 2012

CGTET : शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगी



CGTET : शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगी


रायपुर।राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों के माध्यम से संचालित स्कूलों में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक (नगरीय निकाय) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गयी है। 
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में नियुक्त होने वाले सहायक शिक्षक एवं शिक्षक नगरीय निकाय को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया है।
इसे देखते हुए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकायों की शालाओं में आगामी आदेश तक शिक्षकों की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गयी है



News Source : Bhaskar.com (27.09.12)
****************************
So many recruitment RTE / TET related  in India faces stay. KVS , Orisaa , Chatisgarh , Himachal Pradesh , Rajasthan, Chandigarh , Tamilnadu etc. etc.

No comments:

Post a Comment