Friday, November 2, 2012

CGTET : पदोन्नति में बीएड व टेट अनिवार्यता समाप्त करने का स्वागत



CGTET   : पदोन्नति में बीएड व टेट अनिवार्यता समाप्त करने का स्वागत

जांजगीर। शिक्षाकर्मी पदोन्नति पर बीएड व टेट की अनिवार्यता को शासन द्वारा हटाए जाने का शिक्षक पंचायत संघर्ष समिति ने स्वागत किया है। शिक्षक पंचायत संघर्ष समिति द्वारा 28 सितंबर को जिला स्तरीय धरना रैली व 12 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय धरना ज्ञापन में अपनी मुख्य मार्गों के साथ भर्ती व पदोन्नति नियम 2012 में पदोन्नति के लिए बीएड व टीईटी परीक्षा फार्म उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, पंचायत मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। संघर्ष समिति के बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि संघर्ष समिति के मांगो के कारण पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 29 अक्टूबर को जारी आदेश में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति के लिए निर्धारित अर्हताओं में शिथिलीकरण का आदेश समस्त सीईओ जिला पंचायत को किया है। जिसमें व्याख्याता में बीएड की अनिवार्यता व शिक्षक में टीईटी की अनिवार्यता पदोन्नति के लिए समाप्त की गई है



News Source : Bhaskra.com (3.11.12)
****************************************************

ये सब क्या है , क्यों लोग परीक्षा से घबराते हैं और टी ई टी का विरोध करते हैं ??
क्यों उच्च शिक्षा का विरोध हो रहा है ??
क्या ऐसे में अच्छी  शिक्षा व्यवस्था / योग्य शिक्षकों की कल्पना की जा सकेगी ??

Thursday, September 27, 2012

CGTET : शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगी



CGTET : शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगी


रायपुर।राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों के माध्यम से संचालित स्कूलों में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक (नगरीय निकाय) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गयी है। 
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में नियुक्त होने वाले सहायक शिक्षक एवं शिक्षक नगरीय निकाय को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया है।
इसे देखते हुए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकायों की शालाओं में आगामी आदेश तक शिक्षकों की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गयी है



News Source : Bhaskar.com (27.09.12)
****************************
So many recruitment RTE / TET related  in India faces stay. KVS , Orisaa , Chatisgarh , Himachal Pradesh , Rajasthan, Chandigarh , Tamilnadu etc. etc.

Thursday, September 20, 2012

CGTET : अब पदोन्नति में भी टीईटी जरूरी



CGTET : अब पदोन्नति में भी टीईटी जरूरी



नए मापदंड से उलझन में हैं प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी।
भिलाई
शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति के लिए भी अब टीईटी ((शिक्षक पात्रता परीक्षा)) उत्तीर्ण होना जरूरी है। अभी तक केवल नियुक्ति में ही यह प्रावधान था। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय ने पदोन्नति के यह नए नियम तय किए हैं।
शासन की ओर शिक्षाकर्मी भर्ती एवं पदोन्नति के लिए 17 अगस्त को नया दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसमें भर्ती के साथ-साथ अब पदोन्नति के लिए भी टीईटी पास होना जरूरी है। इनके अलावा कुछ और भी संशोधन किए गए हैं। इसमें वर्ग-2 से वर्ग-1 में पदोन्नत होने वाले शिक्षाकर्मियों को सात साल की सेवा अवधि, बीएड डिग्री व टीईटी उत्तीर्ण होने के साथ ही स्नातकोत्तर में अब द्वितीय श्रेणी अनिवार्य होगा। पहले द्वितीय श्रेणी की बाध्यता नहीं थी। केवल स्नातकोत्तर होना ही पर्याप्त था। इसी तरह वर्ग-3 से वर्ग-2 मे पदोन्नति के लिए सात साल की सेवा अवधि, डीएड व टीईटी के साथ ही अब स्नातक द्वितीय श्रेणी से पास होना जरूरी है। वर्तमान में अधिकतर शिक्षाकर्मियों के पास डीएड व बीएड की डिग्री है। रा'य शासन ने टीईटी की परीक्षा पिछले साल की ली है। इसके हिसाब से तो अभी भर्ती भी नहीं हुई है। ऐसे में टीईटी उत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों की संख्या नहीं के बराबर है। यदि कोई टीईटी उत्तीर्ण हो भी तो यह जरूरी नहीं कि वह स्नातक या स्नातकोत्तर द्वितीय श्रेणी में पास हो।
अब क्या होगा : जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है वह बाधित हो सकती है। जिले में 200 शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति के लिए 22 सितंबर को जिला पंचायत में काउंसिलिंग है।
तो टीईटी में शामिल हो जाते : अगर रा'य शासन पदोन्नति के लिए टीईटी उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता का खुलासा पहले ही कर दिया होता तो पदोन्नति के पात्र शिक्षाकर्मी भी परीक्षा में शामिल हो जाते


News Source : Bhaskar (20.9.12)
************************************
News Analysis : See -How much important is TET examination.
Many state made TET mandatory to qualify. Now its use in PROMOTION also.

Thursday, August 23, 2012

Databank of Teachers



Databank of Teachers

According to the Statistics of School Education (2009-10), the total number of teachers in the country from pre-primary to senior secondary is 67.23 lakh. To meet the Pupil Teacher Ratio (PTR) norms specified under the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009, the Government has sanctioned 8.17 lakh additional teachers posts between 2010 and 2012 under Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) 

The Government has taken several steps for preparing and providing quality teachers. The Centrally Sponsored Scheme of Teacher Education for the XII Plan envisages establishment of District Institutes of Education and Training in all districts created upto March, 2011 and of Block Institutes of Teacher Education for expanding capacity of teacher preparation. The National Council for Teacher Education (NCTE) grants recognition to institutions for starting programmes of teacher education. Several State Governments have also taken steps to expand teacher preparation capacity. In pursuance of the RTE Act, the NCTE has laid down the minimum teacher qualifications, including the requirement of passing the Teacher Eligibility Test as an essential qualification for being eligible for appointment as a teacher. Under the Sarva Shisksha Abhiyan, financial assistance is provided to the State Governments to enable the teachers of class I-VIII not possessing the minimum qualifications to acquire the same by 2015, and for training of in-service teachers for improving quality. 

This information was given by Dr. D. Purandeswari, Minister of State for Human Resource Development in a written reply to a question in the Lok Sabha today. 

MV/GK
(Release ID :86502)


Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=86502 (Published on 22-August, 2012 )

CGTET : - नई व्यवस्थाः शिक्षाकर्मी भर्ती के नियम बदले


CGTET : - नई व्यवस्थाः शिक्षाकर्मी भर्ती के नियम बदले

Chattisgarh Teacher Eligibility Test News : -

रायपुर. शिक्षाकर्मियों की भर्ती के लिए राज्य सरकार ने नए नियम लागू कर दिए हैं। इसके तहत शिक्षाकर्मियों की भर्ती के लिए विषय के समकक्ष अन्य विषयों का निर्धारण कर दिया गया है। इसके अलावा सीधी भर्ती और प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों के बारे में भी स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में चालू वर्ष में शिक्षकों के करीब 20 हजार पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। 

शिक्षाकर्मी भर्ती के लिए नियम 2007 के स्थान पर नए नियम 2012 लागू कर दिए गए हैं। पंचायत विभाग द्वारा जारी नए नियमों के अनुसार शिक्षक पंचायत व सहायक शिक्षक पंचायत में टीईटी परीक्षा में 60 प्रतिशत या अधिक अंक होना जरूरी है। टीईटी में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को योग्यता अंक में 5 प्रतिशत छूट मिलेगी। मेरिट के आधार पर भर्ती होने पर 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, टीईटी, बीएड-डीएड के अंकों का वेटेज मिलेगा। 

शासन ने नए नियम में औपचारिकेत्तर शिक्षा योजना में प्रदेश में काम कर चुके शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए अधिकतम आयु सीमा में 15 साल की छूट का नए नियमों में प्रावधान किया है। ये छूट आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को मिलने वाली छूट के अतिरिक्त होगी। व्याख्याता पंचायत और शिक्षक पंचायत के पदों पर भर्ती के समय 50 प्रतिशत पद पदोन्नति और 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से तथा सहायक शिक्षक पंचायत के शत-प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। पूर्व में शिक्षाकर्मी के लिए किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो जाते थे। बाद में मेरिट के आधार पर उनका चयन होता था। 

भर्ती पर हाइकोर्ट ने स्टे हटाया 

शिक्षाकर्मी भर्ती पर हाईकोर्ट ने रोक हटा हटा दी है। 2011 में शिक्षाकर्मी भर्ती के दौरान दुर्ग व जांजगीर के दो-दो उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया में शिक्षा के अधिकार नियम का पालन नहीं होने और शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं करने पर भी अपात्रों को भर्ती करने का हवाला देते हुए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश में शिक्षाकर्मी वर्ग-2 व वर्ग -3 में भर्ती पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने अभी मामले का अंतिम फैसला नहीं किया है, लेकिन हाईकोर्ट ने नए नियम के आधार पर भर्ती करने का शासन का आग्रह मान लिया। हालांकि उसने फैसला होने तक याचिकाकर्ताओं के लिए पद रिक्त रखते हुए भर्ती करने का आदेश दिया है 


व्याख्याता पंचायत के लिए समकक्ष विषयों का प्रावधान

व्याख्याता पंचायत के लिए पूर्व में समकक्ष विषयों का प्रावधान नहीं था, लेकिन नए नियमों में किया गया है। इस पद के लिए किसी भी मानयता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से निम्नलिखित विषयों में से किसी एक में स्नातकोत्तर और बीएड की उपाधि होना जरूरी है। 


खाली पदों पर 30 सितंबर तक भर्ती करें : ढांड 

पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक ढांड ने कलेक्टरों और जिला पंचायतों के सीईओ तथा जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए हैं कि खाली पदों पर 17 अगस्त को जारी नए नियमों के अनुसार 30 सितंबर तक भर्ती कर ली जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में व्याख्याता पंचायत, शिक्षक (पंचायत) व सहायक शिक्षक (पंचायत) के काफी पद रिक्त हैं। हाईकोर्ट ने रोक हटा दी है। लेकिन जिला पंचायत जांजगीर चांपा में शिक्षक पंचायत के 6 तथा जनपद पंचायत दुर्ग में सहायक शिक्षक पंचायत के 7 पद खाली रखे जाएं।

विषय विषय समूह 
अंग्रेजी : अंग्रेजी 
हिंदी : हिंदी 
भौतिकी : भौतिकी, इलेक्ट्रानिक्स, एप्लाइड भौतिकी व न्यूक्लियर भौतिकी। 
रसायन : केमिस्ट्री व बायोकेमिस्ट्री 
वाणिज्य : एकाउंटेंसी सहित वाणिज्य, कास्ट एकाउंटिंग, फाइनेंशियल एकाउंटेंसी एक मुख्य विषय हो 
गणित : गणित व एप्लाइड गणित 
जीव विज्ञान : वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, मानविकी (लाइफ साइंस), जैविकी, अनुवांशिकी (जेनेटिक्स), सूक्ष्म जैविकी (माइक्रोबायोलॉजी), जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नॉलाजी), आणविक जीव विज्ञान (मालिकुलर बायोलॉजी), 
पादप कार्यिकी (प्लांट फिजियोलॉजी), तथा स्नातक स्तर पर प्राणी शास्त्र व वनस्पति शास्त्र विषय रहा हो। 

अर्थशास्त्र : अर्थशास्त्र, एप्लाइड अर्थशास्त्र व बिजनेस अर्थशास्त्र
भूगोल : भूगोल 
समाजशास्त्र : समाजशास्त्र 
मनोविज्ञान : मनोविज्ञान 
गृह विज्ञान : गृह विज्ञान 
कृषि : कृषि 
व्यावसायिक गणित: व्यावसायिक गणित 
कंप्यूटर साइंस : बीई, बीटेक, (कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी) या बीई-बीटेक (किसी भी ब्रांच से) 50 प्रतिशत अंकों से पास और कंप्यूटर में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या एमएससी (कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन) में स्नातकोत्तर
इतिहास : इतिहास, भारतीय प्राचीन इतिहास 
राजनीति विज्ञान: राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन 
संस्कृत : एमए संस्कृत, एमए (क्लसिक्स), संस्कृत में (आचार्य) स्नातकोत्तर उपाधि


News Source : Denik Bhaskar (23.8.12)
***************************************
News Review : 
It can be Good News for many candidates and can be Bad News for many candidates. As in UP also base for recruitment is going to change from UPTET 2011 exam merit to Acadmic Merit.

However final decision not yet come,And high court suggested vacanices to be reserved till final decision arrives.( A similar case in UP Allahabad Highcourt also running.)
Highcourt removes stay from  selection according to new rule, And approx 20000 vacancies going to be filled in Chattisgah.

Monday, June 4, 2012

CGTET : शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग


CGTET : शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग

Chattisgarh Teacher Eligibility Test News : 
राज्य डीएड संघ ने शासन पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करने का आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ८ जनवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद अब तक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, जिससे पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी नाराज हैं

राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों की व्यापक कमी है और शासन व प्रशासन उन रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं कर रही है। राज्य में ७५ हजार शिक्षित बेरोजगार शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण है, जिससे राज्य के सभी स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। भर्ती प्रक्रिया में देरी के कारण अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और भविष्य में उनके शिक्षक बनने के सपने धूमिल हो रहा है। पूर्व में शासन द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में हजारों शिक्षकों के पद रिक्त होने और उनको पात्रता परीक्षा के आधार पर भरने की बात कही थी, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो रहा है। शासन की उदासीनता के कारण अब तक शिक्षकों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। साथ ही टीईटी में क्वालीफाइड व अनक्वालीफाइड का कोई उल्लेख तक नहीं किया है। व्यापम के प्रास्पेक्टस में बताया गया था कि पात्र उम्मीदवार को दो प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, पर उसका भी पालन नहीं किया गया है।
बैठक ४ को
डीएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव डडसेना ने बताया कि इन मुद्दों और शिक्षाकर्मी कि भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के विषय को लेकर प्रदेश स्तरीय टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक ४ जून सोमवार को १० बजे कलेक्टोरेट कार्यालय के मैदान में आयोजित है, जिसमें राज्य भर के टीईटी भाग लेंगे।


News Source : Bhaskar.com (4.6.12)

Sunday, May 13, 2012

CGTET / Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET ) Marksheet Creates Confusion


CGTET : मार्कशीट में कंफ्यूजन





Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET ) Marksheet Creates Confusion

भिलाई. शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद मिली मार्कशीट को लेकर अभ्यर्थियों में अभी भी कन्फ्यूजन की स्थिति है। वे इस बाद को लेकर आशान्वित हैं कि इसी की मेरिट बेसिस पर उन्हें शिक्षक पंचायत बनाया जाएगा, जबकि अधिकारी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यह केवल पात्रता परीक्षा है। इसकी मार्कशीट को संलग्न कर रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन किया जा सकता है। टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन की पात्रता रखेंगे। 'यादातर परीक्षार्थियों को ऐसा लग रहा है कि टेस्ट पास करने का मतलब नौकरी हासिल करना है जबकि ऐसा नहीं है

News : Bhaskar.com (13.05.12)