CGTET टीईटी परीक्षा में शामिल हुए 1899 परीक्षार्थी
Durg Zilla
CGTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI NAUKRI News
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/CGTET, Chhattisgarh Teachers Eligibility Test,
Chhattisgarh Teachers Eligibility Test, 2014 (CGTET)
Chattisgarh TET - CGTET Teacher Eligibility News
लोद|रविवार कोशिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। कक्षा पहली से पांचवीं तक अध्यापन पात्रता के लिए प्रथम पाली का पेपर सुबह 9.15 से 11.45 तक हुआ। जिसमें जिलेभर से 936 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कक्षा छठवीं से आठवीं तक अध्यापन पात्रता के लिए द्वितीय पाली का परीक्षा दोपहर 2.15 से 4.45 बजे तक हुआ। जिसमें 963 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 40 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए दो केन्द्र बनाए गए थे। आदर्श बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में सुबह पाली में 282 परीक्षार्थी में 263 उपस्थित एवं 19 अनुपस्थित रहे। दोपहर पाली में 288 में 271 उपस्थित एवं 17 अनुपस्थित रहे। शासकीय कालेज बालोद में सुबह पाली में 673 उपस्थित एवं 37 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 693 उपस्थित एवं 23 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में शिक्षा से संबंधित प्रश्नों के अलावा अन्य विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे।
आदर्श बालक शासकीय हाईस्कूल में परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी।
News Sabhaar : Bhaskar News Network | Sep 01, 2014, 02:00AM IST
No comments:
Post a Comment