साढ़े 11 हजार से अधिक उम्मीदवार देंगे शिक्षक पात्रता परीक्षा (11741 Candidates appear in CGTET Dantewada)
आठ जनवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा
Chattisgarh TET -
CGTET 2012 on 08-01-2012
Teacher Eligibility News :
दंतेवाड़ा । दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में आठ जनवरी को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी में 11 हजार 741 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के संबंध में प्रभारी कलेक्टर नीरज बंसोड़ की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, समन्वयक और नोडल अधिकारी भी शामिल हुए। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए दंतेवाड़ा जिले में कुल 34 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए जिले को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी और समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। आठ जनवरी को आयोजित होने वाली यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। सुबह की पाली के लिए जिले में 25 और शाम की पाली के लिए नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए गीदम तहसील, दंतेवाड़ा तहसील के शहरी क्षेत्रों एवं कुआकोण्डा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती लीना मंडावी को नोडल अधिकारी और डॉ. के.एम. प्रसाद को समन्वयक नियुक्त किया गया है। बचेली एवं किरंदुल के सभी क्षेत्रों के लिए डिप्टी कलेक्टर व्ही.के. कुजूर नोडल अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी भूषणलाल कश्यप समन्वयक होंगे। सुकमा नगर के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एस.के.वैद्य को नोडल अधिकारी और आर.एस.गुप्ता खण्ड शिक्षा अधिकारी को समन्वयक बनाया गया है। कोंटा नगर के लिए के.एल.सोरी तहसीलदार को नोडल अधिकारी और एस.के.दीप खण्ड शिक्षा अधिकारीर को समन्यवक नियुक्त किया गया है। परीक्षा के लिए नियुक्त मुख्य नोडल अधिकारी आई.एल. ठाकुर ने आज यहां बताया कि दंतेवाड़ा जिले में सुबह की पाली के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु शासकीय दंतेश्वरी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर चितालंका दंतेवाड़ा, शासकीय आदर्श बालक हाईस्कूल बालूद, निर्मल निकेतन विद्यालय कारली, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, पोटा केबिन कारली को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली, डीएव्ही पब्लिक स्कूल बचेली, शासकीय अरविंद महाविद्यालय किरंदुल, डीएव्ही पब्लिक स्कूल किरंदुल, प्रकाश विद्यालय किरंदुल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरंदुल, बीआईओएम सीनियर सेकण्डरी स्कूल किरंदुल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोण्डा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोण्डा, शहीद बापूराव कॉलेज सुकमा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा, सरस्वती शिशु मंदिर सुकमा, आईएमएसटी हायर सेकण्डरी स्कूल सुकमा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंटा एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंटा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार द्वितीय पाली के लिए शासकीय दंतेश्वरी महाविद्यालय दंतेवाड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर चितालंका दंतेवाड़ा, शासकीय बालक आदर्श विद्यालय दंतेवाड़ा, निर्मल निकेतन स्कूल कारली, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम एवं पोटा केबिन कारली को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।