Saturday, January 21, 2012

CGTET - Chattisgarh TET : TET Model Answer Releases by VYAPAM, Complaint can be registered up to 30th January 2012


टीईटी के मॉडल आंसर जारी, 30 जनवरी तक होगी आपत्ति दर्ज

(CGTET - Chattisgarh TET : TET Model Answer Releases by VYAPAM, Complaint can be registered up to 30th January 2012)



रायपुर. व्यापमं ने शनिवार को अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा टीइटी के मॉडल आंसर अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए। मॉडल आंसर पर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 30 जनवरी को शाम 5 बजे तक दावा-आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी तरह की दावा-आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी

30 जनवरी की शाम 5.30 बजे व्यापमं कार्यालय या मेल से संपर्क कर सकते हैं।


व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रदीप चौबे ने बताया कि दावा-आपत्ति करने वाले उम्मीदवारों को लिखित में आपत्ति दर्ज करानी होगी। इसके लिए उन्हें स्वयं मंडल कार्यालय में उपस्थित होना होगा। गौरतलब है कि व्यापमं की ओर से परीक्षा के नतीजे 15 फरवरी के पहले घोषित करने की तैयारी की जा रही है


मॉडल आंसर पर दावा-आपत्तियों के निराकरण का काम परीक्षा विशेषज्ञों की समिति करेगी। व्यापमं की इस परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। ऐसे में आपत्तियां भी बड़ी संख्या में आ सकती हैं।
News : Bhaskar ( 22.1.12)
***************************
See Official Website of CGTET Vyapam :- http://cgvyapam.gov.in/

******************
टीईटी के मॉडल आंसर जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने शनिवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के मॉडल आंसर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों को दावा-आपत्ति के लिए 30 जनवरी तक का समय दिया गया है। व्यापमं नियंत्रक प्रदीप चौबे ने बताया कि मॉडल वेबसाइट में जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों को इस आंसर से आपत्ति है, तो वे 30 जनवरी की शाम 5.30 बजे व्यापमं कार्यालय या मेल से संपर्क कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें कोई आंसर रद्द नहीं किया गया है। टीईटी 8 जनवरी को हुई थी।

No comments:

Post a Comment