Saturday, January 7, 2012

Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News : Bus Services for TET Candidates in Chattisgarh

टीईटी परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी बसें ( Bus Services for TET Candidates in Chattisgarh)

दुर्ग / छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2012 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दुर्ग-भिलाई समेत ग्रामीण क्षेत्रों में 50 अतिरिक्त विशेष बसें चलाई जाएगी। कलेक्टर रीना बाबा साहेब कंगाले के निर्देश पर आरटीओ ने बसों का इंतजाम किया है।
परीक्षार्थियों के लिए किराया में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। एआरटीओ जीवन किशोर ध्रुव ने बताया कि बसों के परिचालन के लिए 7 रूट निर्धारित किया गया है। बसों का संचालन परीक्षा के दिन 8 जनवरी को सुबह 8 बजे से की जाएगी। परीक्षा दो पाली में है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10.15 से दोपहर 12 बजे व द्वितीय पाली में दोपहर 3.15 से शाम 5 बजे है। परीक्षा के लिए जिले में 182 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
मार्गदर्शन व विश्राम स्थल भिलाई में भी :
परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन देने भिलाई नगर निगम क्षेत्र में पांच मार्गदर्शन केंद्र व पांच विश्राम स्थल बनाए गए है। मार्गदर्शन केंद्र 7 व 8 जनवरी को संचालित होगी।
भिलाई नगर रेलवे स्टेशन, सुपेला चौक, पावर हाउस बस स्टैंड व रिसाली चौक में मार्गदर्शन केंद्र स्थापित किया जाएगा। परीक्षार्थियों के विश्राम के लिए मंगलभवन खुर्सीपार, बस स्टैंड पावर हाउस, सांस्कृतिक भवन वैशाली नगर, रैन बसेरा सुपेला व आमोद भवन वार्ड-6 में निशुल्क व्यवस्था रहेगी।
बसों का विशेष किराया दर
रूट क्रमांक-1 - दुर्ग से
पावर हाउस 10 किमी 5 रुपए
छावनी 16 किमी - 8 रुपए
गौरवपथ17 किमी -8 रुपए
सुंदरनगर 17 किमी - 8 रुपए
रूट क्रमांक-2 दुर्ग से
रिसाली 8 किमी- 5 रुपए
मरोदा 10 किमी -5 रुपए
उतई 13 किमी - 6 रुपए
पुरई 16 किमी - 8 रुपए
रूट क्रमांक-3 दुर्ग से
अंडा 20 किमी- 11 रुपए
गुंडरदेही 30 किमी- 15 रुपए
रूट क्रमांक-4 दुर्ग से
भिलाई 5 किमी - 4 रुपए
सेंट्रल एवेन्यू 8 किमी -5 रुपए
पावर हाउस 13 किमी- 6 रुपए
भिलाई-3 -19 किमी- 8 रुपए
कुम्हारी 30 किमी- 15 रुपए
रूट क्रमांक-5 दुर्ग से
जेवरा सिरसा 12 किमी- 6 रुपए
धमधा 35 किमी -18 रुपए
रूट क्रमांक-6 दुर्ग से
पावर हाउस 10 किमी - 5 रुपए
छावनी चौक 13 किमी-6 रुपए
जामुल 19 किमी -8 रुपए
रूट क्रमांक-7 पुरुर से
कंवर 18 किमी- 9 रुपए
पलारी 20 किमी -10 रुपए
सनौद 24 किमी-12 रुपए
अरमरी कला 28 किमी - 14 रुपए
भिलाई नगर में यहां से चलेंगी बसें
> पावर हाउस रेलवे स्टेशन।
> भिलाईनगर रेलवे स्टेशन।
> बस स्टैंड पावर हाउस।
> सहायता केंद्र सुपेला चौक।
दुर्ग में यहां से चलेंगी बसें
> रेलवे स्टेशन व मानस भवन।
> पटेल चौक सहायता केंद्र।
> राजेंद्र पार्क सहायता केंद्र ।
> विवेकानंद सभागार सहायता केंद्र।

No comments:

Post a Comment