टेट परीक्षा के 41 केंद्र परिवर्तित (41 TET Exam Centers Changed)
Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News :
रायपुर,6 जनवरी। व्यापंम द्वारा 8 जनवरी को आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी के लिए राज्य में 41 परीक्षा केंद्रों को परिवर्तित कर दिया गया है। अंबिकापुर में एक, बिलासपुर में दो, दुर्ग में पांच, महासमुंद में तीन, जांजगीर चांपा में छह व रायपुर में 13 व राजनांदगांव 9, कांकेर के एक परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया गया है। परीक्षार्थियों के सहायता के लिए व्यापम ने संशोधित सूची जारी कर दी है। बदले हुए परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों को पत्र प्रेषित किया गया है। परीक्षार्थी व्यापम की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सीजीव्यापमं डॉट गूव डॉट इन पर अवलोकन कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व पहुंचने कहा गया है। निर्धारित समय से 15 मिनट बाद पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के नियंत्रक प्रदीप चौबे आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को गुणोत्तरयुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए टेट परीक्षा का आयोजन किया गया है। व्यापमं शिक्षकों की चयन के लिए मानक स्तर का निष्पक्ष पारदर्शी परीक्षा के लिए संकल्पित है। टेट परीक्षा 8 जनवरी प्रथम पाली 10.15 से दोपहर 12.00 तक द्वितीय पाली 3.15 से पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रथम प्रश्र पत्र में 30 अंक के 30 प्रश्र पूछे जाएंगे। द्वितीय प्रश्र पत्र 60 अंक में 60 प्रश्र पूछे जाएंगे। फिलहाल राज्य के 41 केंद्रों में अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र परिवर्तित किए गए हैं। परीक्षार्थियों के लिए संशोधित प्रवेश पत्र व्यापमं द्वारा जारी कर दिया गया है। बदले हुए परीक्षा केंद्रों के क्रमांक निम्रनुसार है। 111403, 130158, 130179 160115 160135 160177 160240 160243 180413 180501 180401 180102 180109 180107 230133 230134 230412 250121 250139 250140 250142 250147 250205 250235 250241 250503 250504 251108 251202 250195 260118 260119 260144 260147 260219 260316 260146 260507 200504 टेट के परीक्षार्थी इन कोड नंबरों के परिवर्तित रोल नंबर का अवलोकन व्यापमं की वेबसाइट पर कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment