Saturday, January 7, 2012

Chattisgarh TET - CGTET : Candidates making Efforts fot CGTET 2012 Exam

CGTET टीईटी के लिए मशक्कत

(Chattisgarh TET - CGTET : Candidates making Efforts in CGTET 2012 Exam)
Chattisgarh TET -CGTET Teacher Eligibility News :
कांकेर |, रविवार को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजन के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। कांकेर जिले में अबतक की यह सबसे बड़ी परीक्षा होगी जिसमें 114 केंद्रों मे 25 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते प्रशासन ने सातों ब्लाकों में सहायता केंद्र तथा परीक्षार्थियों के रूकने भवनों का इंतजाम भी किया है। जिला मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष तथा सात स्ट्रांग रूम बनाए गए है जिसमें प्रश्न पत्र रखे जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने वाहनों की समस्या ना आए इसलिए प्रशासन यात्री वाहन संचालकों से बैठक भी आयोजित कर रहे है।
8 जनवरी को परीक्षा के साथ-साथ कांकेर का मेला भी आयोजित किया जाएगा। शहर में परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों तथा मेला पहुंचे लोगों की भीड़ से सड़कों में किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यातायात पुलिस को पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात होने कहा गया है। शुक्रवार को परीक्षा के सफल संचालन के लिए कई परीक्षा केंद्रों में पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इससे एक दिन पूर्व 5 जनवरी को पीजी कालेज में सभी केंद्राध्यक्षों और समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया। 6 जनवरी को दिए गए प्रशिक्षण में केंद्राध्यक्ष तथा सहायक केंद्राध्यक्षों ने परीक्षा संचालन के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी।
नरहरदेव परीक्षा केंद्र में 28 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया ध्रुव व सहायक केंद्राध्यक्ष राजेश सिंह देव ने, आंग्लवैदिक स्कूल में 36 पर्यवेक्षकों को पीआर जैन तथा देवेन्द्र चतुर्वेदी, सिदेसर के उच्चतर विद्यालय में 22 को प्राचार्य रोशन वर्मा तथा शत्रुघन सिंह नेताम, भारती स्कूल में प्राचार्य आरपीएस ठाकुर तथा बीएस कटियार ने परीक्षा से संबंधित जानकारी दी। कुछ परीक्षा केंद्रों में 7 जनवरी को जानकारी दी जाएगी। पर्यवेक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
फोटो के साथ उपस्थिति रहने के निर्देश
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र केंद्रीय विद्यालय कांकेर के दो परीक्षार्थियों के फोटो उपस्थिति पत्रक में नहीं है। इन परीक्षार्थियों राधेश्याम पिता कनस राम रोल नंबर 2001193007 और दिप्ती लक्ष्मी सिंह राजपूत पिता सूर्यभान सिंह राजपूत रोल नंबर 2001193046 के फोटो उपस्थिति पत्रक में नहीं पाए गए है। केंद्राध्यक्ष ने इन परीक्षार्थियों को तीन पास पोर्ट फोटो के साथ उपस्थित होने कहा है।
News : Bhaskar Paper

No comments:

Post a Comment