Saturday, January 7, 2012

Chattisgarh TET - CGTET 2012 Teacher Eligibility News : Examination on 08-01-2012

टीईटी परीक्षा : जिले में 127 केन्द्रों में होगी परीक्षा


Chattisgarh TET - CGTET 2012 Teacher Eligibility News :2 जनवरी 2012 सोमवार व्यापम द्वारा आगामी 8 जनवरी गुरूवार को आयोजित की जाने वाली प्रदेशव्यापी शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर जिले में व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है । राजनांदगांव जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए 127 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 32177 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा की नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि परीक्षार्थियों की संख्या और परीक्षा की महत्ता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जिले के मानपुर विकासखंड मुख्यालय को छोड़कर अन्य सभी खंड मुख्यालयों सहित गंडई में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। 15-15 परीक्षा केन्द्रों के लिए एक-एक जोन बनाया गया है। प्रत्येक जोन में एक नोडल अधिकारी एवं एक समन्वयक की नियुक्ति की गई है । परीक्षा के सफल आयोजन एवं किसी भी तरह की गड़बड़ी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक आर्ब्जवर तैनात किया गया है। नोडल अधिकारी ने बताया कि टीईटी परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों का चयन कर लिया गया है। सभी नोडल अधिकारियों एवं समन्वयकों को प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का दौरा कर वहां परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था, पेयजल एवं प्रकाश आदि के इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
News : India News Service

No comments:

Post a Comment