टीईटी के प्रवेशपत्रों से उम्मीदवार हलाकान
(Chattisgarh TET - CGTET : Candidates facing severe problems in getting ADMIT CARD)
Chattisgarh TET - Teacher Eligibility News :
रायपुर। प्रदेश में पहली बार हो रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रवेशपत्रों ने उम्मीदवारों की नींद उड़ा दी है। परीक्षा केन्द्रों के आवंटन को लेकर हजारों उम्मीदवारों में नाराजगी है। उम्मीवारों की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई में बुधवार को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के कार्यालय में प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध हरितवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता दोपहर 3.30 बजे व्यापमं कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी की आवाज सुनकर व्यापमं नियंत्रक प्रदीप चौबे कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने टीईटी में फैली अव्यवस्था को लेकर नियंत्रक से चर्चा की। नियंत्रक ने मामले में उचित पहल करने का आश्वासन दिया है। एनएसयूआई के उपाध्यक्ष हरितवाल का कहना है कि इस परीक्षा में छह लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। इनकी व्यवस्था करने में विश्वविद्यालय प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान प्रदीप साहू, गुलजेब अहमद, रवि सेन, अजय पाल, शहबाज हुसैन, नदीम सलाट, गोलू, मोहम्मद आकिब आदि मौजूद थे। उपाध्यक्ष हरितवाल ने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एनएसयूआई हर जिले में हेल्पलाइन सेंटर जारी करेगा। उम्मीदवार उनसे संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
ये दिक्कत
प्रवेशपत्रों में परीक्षा केन्द्रों का
अधूरा पता।
40 केन्द्र बदलने से भटकेंगे उम्मीदवार।
हजारों उम्मीदवारों को नहीं मिला प्रवेशपत्र।
ग्रामीण अंचलों में इंटरनेट नहीं होने से वेबसाइट से प्रवेशपत्र निकलाना मुश्किल।
News : Patrika
No comments:
Post a Comment