Saturday, January 7, 2012

Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News : Camera will Track activities of TET Exam)

रहेगी कैमरे की नजर ( Camera will Track activities of TET Exam)




 



Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News :भिलाई। 8 जनवरी को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा में पहली बार सभी केंद्रों में वीडियोग्राफी की जाएगी। परीक्षा में 76940 उम्मीदवार भाग लेंगे। इसके लिए जिले में 182 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों को 20 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में 7 से 10 केंद्रों को रखा गया है। इसमें सबसे अधिक 90 केंद्र भिलाई में बनाए गए हैं, जिसमें करीब 45 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 29 व शेष केंद्र दुर्ग में बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। बाहर से आने वाले परीक्षार्थी परेशान न हो, इसके लिए स्टेशन, जिला शिक्षा विभाग, साइंस कॉलेज जैसी जगहों पर मार्ग दर्शन केंद्र बनाए गए हैं। उनके ठहरने के लिए धर्मशालाओं व शासकीय भवनों व्यापक इंतजाम किए गए हैं। केंद्र तक इन परीक्षार्थियों को पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्था सुलभ कराया जाएगा। प्रशासन ने केंद्रों को 20 जोनों में बांटा है। जहां कोऑर्डिनेटर व सब कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है। इन जोनों के नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं, जो परीक्षा के दौरान केंद्रों पर नजर रखेंगे।
बिना प्रवेश पत्र के भी दे सकेंगे परीक्षा
परीक्षा में ऎसे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने फार्म तो भरा है, लेकिन उनका प्रवेश पत्र किन्हीं कारणों से उन्हें नहीं मिल पाया है। ऎसे अभ्यर्थी किसी भी केंद्र में पहुंचकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बशर्ते उन्हें आवेदन फार्म की छायाप्रति, पहचान-पत्र व स्वयं की दो सत्यापित फोटो लानी होगी। इसे लेकर वह किसी भी केंद्र में नियत समय पर पहुंचेगा। जहां जांच के उपरांत उसे परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। इधर केंद्र प्रभारी इसकी सूचना तत्काल साइंस कॉलेज दुर्ग में बनाए गए कंट्रोल रूम में देगा, जहां से एक दल उक्त अभ्यर्थी की जांच के लिए रवाना होगा।

7 रूट्स पर चलेंगी बसें
दुर्ग. जिला प्रशासन के निर्देश पर परिवहन विभाग ने बसों के परिचालन के लिए 7 रूट निर्घारित किए हैं। इसके अलावा टीईटी के परीक्षार्थियों के लिए 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। कलेक्टर रीना बाबा साहेब कंगाले ने जिला परिवहन अधिकारी को रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं सहायता केन्द्रो से परीक्षा केन्द्रों तक अतिरिक्त 50 बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों को यात्रा किराया में 25 फीसदी छूट देने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जेके धु्रव ने बताया कि 8 जनवरी को बसों का परिचालन सुबह 8 बजे से दुर्गशहर के रेलवे स्टेशन, मानस भवन, सहायता केन्द्र पटेल चौक, सहयता केन्द्र राजेन्द्र पार्क, सहायता केन्द्र विवेकानंद सभागार से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के लिए बसें चलाई जाएंगी। भिलाई में पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड , भिलाईनगर रेलवे स्टेशन, सहायता केन्द्र सुपेला चौक से बसों का परिचालन किया जाएगा।

किराया निर्घारण
शासन ने रूट क्रमांक 1 दुर्गसे पावर हाउस के लिए परीक्षार्थियों को 5 किराया निर्घारित किया है। इसी प्रकार दुर्ग से छावनी 16 रूपए, दुर्ग से सुंदरनगर व गौरवपथ 8 रूपए निर्घारित किए हैं। रूट क्रमांक 2 दुर्ग से रिसाली व मरोदा 5 रूपए, दुर्ग से उतई 6 रूपए, दुर्ग से पुरई 8 रूपए, रूट क्रमांक 3 दुर्गसे अण्डा 11 रूपए, दुर्ग से गुण्डरदेही 15 रूपए, रूट क्रमांक 4 दुर्गसे भिलाई 4 रूपए, सेंट्रल एवेन्यु 5 रूपए, पावर हाउस 6 रूपए, भिलाई-3 8 रूपए एवं कुम्हारी 15 रूपए निर्घारित किया गया ह्रै। रूट क्रमांक 5 में दुर्गसे जेवरा सिरसा 5 रूपए, धमधा 18 रूपए, रूट क्रमांक 6 पॉवर हाउस से छावनी चौक 6 रूपए, पावर हाउस से जामुल 8 रूपए तथा रूट क्रमांक 7 पुरूर से कंवर 9 रूपए, पुरूर से पलारी 10रूपए, पुरूर से सनौद से 12 रूपए, पुरूर से अरमरी कला से 14 रूपाए निर्घारित किया गया है।

सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षार्थी शनिवार से शहर में आने लगेंगे। उनसे अपील है कि वे एक दिन पहले ही अपने केंद्रों के संबंध में पतासाजी कर लें। ताकि 8 जनवरी को परीक्षा केंद्र पहुंचने में परेशानी न हो।
डॉ. पीसी चौबे,
मुख्य कोऑर्डिनेटर शिक्षा पात्रता परीक्षा दुर्ग
News : Patrika

No comments:

Post a Comment