Saturday, July 26, 2014

CG TET Exam 2014 – Apply Online for Chhattisgarh Teachers Eligibility Test

CG TET Exam 2014 – Apply Online for Chhattisgarh Teachers Eligibility Test





Primary (For Teaching in Class I to V) [प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक अध्यायन हेतु)]
Upper Primary (For Teaching in Class VI to VIII) [उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8 तक अध्यायन हेतु)]
Both Primary and Upper Primary [प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक दोनों के लिए ]

Important Dates:
Starting Date for Submission of Online Applications: 26-07-2014
Last Date for Submission of Online Applications: 07-08-2014 till 11:59 P.M.
Dates for Payment of Fees through Online: 26-07-2014 to 07-08-2014 till 11:59 P.M.
Dates for Payment of Fees through Offline: 26-07-2014 to 09-08-2014
Date of Examination: 31-08-2014, Sunday.
Time of Exam:
Paper I: From 09:15 AM to 11:45 A.M.
Paper II: 02:15 P.M to 04:45 P.M.


Visit Official Site of

Chhattisgarh Professional Examination Board:

शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2014 (CGTET-2014)


Click Here to Apply Online : https://cgvyapam.cgstate.gov.in/slcm-web/vyapam/applicationform/2



Selection Process: Selections would be made on basis of performance in Examination.
Examination Fee: Candidates belongs to General category need to pay the examination fee of Rs. 450/- for any one paper & Rs. 550/- for both the papers, OBC category have to pay fee Rs.350/- for any one paper & Rs. 450/- for both the papers and SC/ ST/ PWD candidates need to pay Rs.300/- for any one paper & Rs. 400/- for both papers. Fee must be paid through Challan at State Bank of India from 26-07-2014 to 09-08-2014 or can pay through online from 26-07-2014 to 07-08-2014.
How to Apply: Eligible candidates must apply online through the website http://cgvyapam.choice.gov.in/ from 26-07-2014 to 07-08-2014 11:59 P.M. After submission of Online Application, take printout of the submitted online application form and keep it for future reference.





Please visit OFFICIAL WEB SITE and Read All Details Carefully.


For your convenience we provide some details here, but we advised to visit official website for all information.



CG TET Exam 2014 – Apply Online for Chhattisgarh Teachers Eligibility Test: Chhattisgarh Professional Examination Board, Chhattisgarh Sate Council of Educational Research and Training, Raipur has released notification against recruitment of Teachers for Classes I to VIII through Chhattisgarh Teachers Eligibility Test, 2014. Eligible candidates can apply online from 26-07-2014 to 07-08-2014. Other details like Age Limit, Educational Qualification, Selection Procedure, How to apply and Important Dates are given below :

Educational Qualification: The candidates having th following minimum educational qualification are eligible for appearing CG TET.
Minimum Educational Qualification for bcoming Teacher for Classes I-V (Primary Stage):
Senior Secondary or its equivalent with at least 50% marks or 2- year Diploma in Elementary Education (by whatever name known). OR
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 45% marks and 2-years Diploma in Elementary Education (by whatever name known), in accordance with the NCTE (Recognition Norms and Procedure), Regulations, 2002. OR
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 4-year Bachelor of Elementary Education (B.L.Ed). OR
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 2-year Diploma in Education (Special Education). OR
Graduation and two year Diploma in Elementary Education (by whatever name known).
Minimum Educational Qualification for becoming Teacher for Classes VI-VIII (Elementary Stage):
Graduation and 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known). OR
Graduation with at least 50% marks and Bachelor in Education (B.Ed). OR
Graduation with at least 45% marks and Bachelor in Education (B.Ed), in accordance with the NCTE (Recognition Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard. OR
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 4-year Bachelor in Elementary Education (B.L.Ed). OR
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and 4-year B.A/B.Sc.Ed or B.A. Ed/ B.Sc.Ed. OR
Graduation with at least 50% marks and passed or appearing in 1-year B.Ed. (Special Education).



Monday, July 21, 2014

सी टी ई टी / टी ई टी से छूट (CTET / TET Relaxation)

सी टी ई टी / टी ई टी से छूट (CTET / TET Relaxation)
CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET
\
No relaxation from TET ( Teacher Eligblity Test) is Possible
सी टी ई टी / टी ई टी से छूट तो स्वयं कोर्ट भी नहीं दे सकती , क्यूंकि आर टी ई एक्ट संविधान का एक हिस्सा है ,
और केंद्र सरकार के गजट नोटिफिकेशन में प्रकाशित है ।
अब यह छूट संविधान में परिवर्तन के तहत ही मिल पाएगी
******************

मेरा कहना है की आर टी ई एक्ट के तहत शिक्षक बनने के लिए टी ई टी / सी टी ई टी से छूट किसी को नहीं अगर समुचित मात्रा में योग्य टी ई टी
पास शिक्षक उपलब्ध है तो ।

अभी हाल ही में नैनीताल हाई कोर्ट ने निर्णय दिया है की टी ई टी से छूट तो एन सी टी ई और उत्तरांचल राज्य सरकार भी नहीं दे सकती ,

उत्तर प्रदेश में भी दो बार ट्रिपल बेंच बैठ चुकी है जिसमें एक ट्रिपल बेंच ( तीन जजों की बेंच) खास तोर से टी ई टी में छूट देने के सन्दर्भ में बनाई गयी थी ।
जिसमें साफ़ किया गया की टी ई टी से छूट संभव नहीं
********************

यह न्यूज़ थोड़ा सा घुमा करके लिखी गयी है ,

सीटैट के बगैर भी बन सकेंगे शिक्षक 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटैट) पास किए बगैर भी आप शिक्षक बन सकते है। केंद्रीय प्रशासनिक पंचाट (कैट) ने शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए केंद्र व दिल्ली सरकार से शिक्षक नियुक्ति में सीटैट की अनिवार्यता में छूट देने का निर्देश दिया है। पंचाट ने सरकार से सीटैट की जगह अनुभव को तरजीह देने का निर्देश दिया है।

पंचाट के न्यायिक सदस्य ए.के. भारद्वाज और बिरेंद्र कुमार की पीठ ने यह आदेश सीटैट की योग्यता नहीं होने की वजह से नौकरी से निकाले गए ठेका पर कार्यरत शिक्षकों की ओर से दाखिल याचिका का निपटारा करते हुए दिया है। पीठ ने अपने फैसले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा-23 का हवाला देते हुए कहा है कि प्रशिक्षित शिक्षकों के अभाव में केंद्र सरकार अधिसूचना जारी कर शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने की अनिवार्यता में छूट दे सकती है

पीठ ने सरकार से सभी याचिकाकर्ताओं को दोबारा नौकरी देने पर विचार करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय प्रशासनिक पंचाट में केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों में नियुक्ति, प्रमोशन एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई से संबंधित विवादों का निपटारा किया जाता है

News Source / Sabhaar : 21.07.2014
 ***********************************

कॉन्ट्रैक्ट / ठेका कर्मियों को बगैर टेट हटाया जा रहा था और उसके बारे में केंद्र सरकार  की ट्रिब्यूनल कोर्ट ने निर्णय दिया है , अगर
प्रशिक्षित (टेट पास ) कर्मी नहीं मिलते है , तो अप्रशिक्षितों से काम चलाया जा सकता है ।
हिंदुस्तान  में बहुत सारे विभागों के अपनी कोर्ट स्वयं होती है , जिस से वह जल्द फैसले दे कर काम काज में आ रही बाधा को हटा सकें ,
ऐसे ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रसाशनिक प्राधिकरण  ( सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ) बना रखी है ।

संविधान के तहत न्याय पाने के लिए उस से ऊपर हाई कोर्ट , फिर सुप्रीम कोर्ट है

अगर मेरी बात में कहीं गलती हो, तो कमेंट' के माद्यम से गलती बताएं  व उसको सुधारें

धन्यवाद

Friday, March 1, 2013

CTET 2013




As per some sources next CTET exam will be conducted on July 28, 2013. It it the last Sunday of July in 2013

When details on CTET website will  be available then same will be shared on blog.

Thanks

~ Blog Editor




Monday, February 25, 2013

CGTET : 219 पदों के लिए 10602 आवेदक, योग्य मिले 76


CGTET : 219 पदों के लिए 10602 आवेदक, योग्य मिले 76
फिर विज्ञापन जारी किया जाएगा : टीईटी की पात्रता नहीं रखने तथा योग्य अभ्यर्थियों के काउंसलिंग में शामिल नहीं होने के कारण अधिकांश विषय के पद रिक्त रह गए हैं। रिक्त पदों के लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा। 

कई अभ्यर्थियों की टीईटी की पात्रता नहीं

कांकेर जिले में शिक्षकों की कमी अभी बनी रहेगी। इसकी वजह 219 सहायक शिक्षक पंचायत ((शिक्षाकर्मी वर्ग-दो)) पर भर्ती के लिए 10602 अभ्यर्थी ने आवेदन भेजे थे जिसमें केवल 76 आवेदक ही योग्य पाए गए। इस तरह रिक्त
पदों में से आधे पर भी नियुक्ति नहीं हो पाई है।
टीईटी की पात्रता नहीं रखने के कारण अधिकांश अभ्यर्थी भर्ती से बाहर हो गए। अभ्यर्थियों को पात्र माना गया वे भी दूरस्थ जगहों पर नियुक्ति मिलने पर काउंसिलिंग में ही शामिल नहीं हुए। कांकेर जिला पंचायत ने नियमानुसार स्थानीय को प्राथमिकता देते हुए बाहर के अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिया। 1५७5 लोगों के आवेदन की जांच कर मेरिट सूची तैयार की गई। लेकिन इनमें भी कई अभ्यर्थियों की टीईटी की पात्रता नहीं। ७६ लोगों को पात्र पाया गया। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 143 पद रिक्त रह गए। पात्र अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के बाद 5 फरवरी को उन्हें नियुक्ति-पत्र दिए गए। इनमें भी कई अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। वहीं गणित के लिए कुल 73 पद थे, जिसमें 61 ने आवेदन किया था लेकिन 16 ही पात्र निकले।

इनमें भी 13 ही काऊंसलिग में शामिल हुए। तीन अनुपस्थित रहे। इस कारण गणित के 60 पद रिक्त रह गए। अंग्रेजी विषय में 14 पद के लिए सिर्फ 11 आवेदन मिले। जिसमें 4 को पात्र माना गया, लेकिन इसमें भी एक अभ्यर्थी काउंसलिंग में नहीं पहुंचा तथा सभी 11 पद रिक्त रह गए। संस्कृत विषय में 12 पद के लिए 9 आवेदन आए। जिसमे सिर्फ एक अभ्यर्थी योग्य पाया गया तथा शेष 11 पद रिक्त रह गए। सामाजिक विज्ञान में 36 पद के लिए 474 आवेदन आया था। 26 पात्र गए तथा दस पद रिक्त रह गए। हिंदी विषय में 13 पद के लिए 686 आवेदन आए लेकिन 11 ही पात्र मिले, इसके बाद भी दो पद रिक्त रह गए। विज्ञान विषय के 71 पद के लिए 334 आवेदन आए जिसमें 20 पात्र पाए गए तथा 51 पद रिक्त रह गए।
फिर विज्ञापन जारी किया जाएगा : टीईटी की पात्रता नहीं रखने तथा योग्य अभ्यर्थियों के काउंसलिंग में शामिल नहीं होने के कारण अधिकांश विषय के पद रिक्त रह गए हैं। रिक्त पदों के लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा।
सीएल कश्यप, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय कांकेर


News Source : भास्कर न्यूज -!- कांकेर (26.2.13)
***************************
It looks, Due to  requirement of TET eligibility , Many posts are left vacant. 




Monday, December 3, 2012

MPTET / CGTET / MP - Chattisgarh Teachers News : बंद हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के स्कूल, टीचर हड़ताल पर


MPTET / CGTET / MP - Chattisgarh Teachers News : बंद हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के स्कूल, टीचर हड़ताल पर



मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के टीचर हड़ताल पर


मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लाखों स्कूल टीचर तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं.
मध्य प्रदेश के करीब ढाई लाख अध्यापक सोमवार से तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताली टीचर समान काम, समान वेतन की मांग कर रहे हैं.

अध्यापकों की हड़ताल से राज्य के करीब एक लाख 20 हज़ार स्कूल सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में ताले लग गए हैं.

अध्यापकों की हड़ताल को संविदा शिक्षकों का पूरा समर्थन मिल रहा है. अध्यापकों का आंदेलन अध्यापक संयुक्त मोर्चा बैनर के तले पूरे राज्य में चलाया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि राज्य के तकरीबन तीन लाख अध्यापक और संविदा शिक्षक इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं. 

मोर्चा के पदाधिकारियों के मुताबिक आगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानीं तो 3 से 5 दिसंबर तक चलने वाला उनका आंदोलन अनशन में तब्दील हो जाएगा. उन्होंने तो यहां तक कहा कि अध्यापक बोर्ड परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे.

उधर प्रदेश के विश्वविद्यालय कर्मचारी भी अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल कर रहे हैं. इसमें बरकतउल्ला, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन और चित्रकूट आदि के कर्मचारी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में भी हड़ताल
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. संविलियन और छठे वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षाकर्मी रैली और सभी ज़िला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.

राज्य में शिक्षाकर्मियों की हड़ताल में ब्लॉक स्तर के तकरीबन 1.80 लाख शिक्षाकर्मी हिस्सा ले रहे हैं. इस हड़ताल से करीब 21 हज़ार स्कूलों में तालाबंद की स्थिति बन गई है.

News Source : http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/madhya-pradesh-news-in-hindi/181689/school-teachers-madhya-pradesh-chhattisgarh-strike.html
***********************************
During these days teachers job related problems are heard everywhere.
As RTE implementation created heavy demand of teachers. And TET exams are conducted everywhere.
This time news is related with Salary/ Sixth pay commission to Samvida Teachers.

Friday, November 2, 2012

CGTET : पदोन्नति में बीएड व टेट अनिवार्यता समाप्त करने का स्वागत



CGTET   : पदोन्नति में बीएड व टेट अनिवार्यता समाप्त करने का स्वागत

जांजगीर। शिक्षाकर्मी पदोन्नति पर बीएड व टेट की अनिवार्यता को शासन द्वारा हटाए जाने का शिक्षक पंचायत संघर्ष समिति ने स्वागत किया है। शिक्षक पंचायत संघर्ष समिति द्वारा 28 सितंबर को जिला स्तरीय धरना रैली व 12 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय धरना ज्ञापन में अपनी मुख्य मार्गों के साथ भर्ती व पदोन्नति नियम 2012 में पदोन्नति के लिए बीएड व टीईटी परीक्षा फार्म उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, पंचायत मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। संघर्ष समिति के बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि संघर्ष समिति के मांगो के कारण पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 29 अक्टूबर को जारी आदेश में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति के लिए निर्धारित अर्हताओं में शिथिलीकरण का आदेश समस्त सीईओ जिला पंचायत को किया है। जिसमें व्याख्याता में बीएड की अनिवार्यता व शिक्षक में टीईटी की अनिवार्यता पदोन्नति के लिए समाप्त की गई है



News Source : Bhaskra.com (3.11.12)
****************************************************

ये सब क्या है , क्यों लोग परीक्षा से घबराते हैं और टी ई टी का विरोध करते हैं ??
क्यों उच्च शिक्षा का विरोध हो रहा है ??
क्या ऐसे में अच्छी  शिक्षा व्यवस्था / योग्य शिक्षकों की कल्पना की जा सकेगी ??

Thursday, September 27, 2012

CGTET : शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगी



CGTET : शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगी


रायपुर।राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों के माध्यम से संचालित स्कूलों में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक (नगरीय निकाय) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गयी है। 
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में नियुक्त होने वाले सहायक शिक्षक एवं शिक्षक नगरीय निकाय को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया है।
इसे देखते हुए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकायों की शालाओं में आगामी आदेश तक शिक्षकों की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गयी है



News Source : Bhaskar.com (27.09.12)
****************************
So many recruitment RTE / TET related  in India faces stay. KVS , Orisaa , Chatisgarh , Himachal Pradesh , Rajasthan, Chandigarh , Tamilnadu etc. etc.