Wednesday, February 15, 2012

CGTET Chattisgarh Teacher Eligibility Test : Only 77 thousand candidate qualified TET exam

टीईटी में 77 हजार ही उत्तीर्ण
(CGTET Chattisgarh Teacher Eligibility Test : Only 77 thousand candidate qualified TET exam)


रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने गुरूवार को सिर्फ एक माह में छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के नतीजे घोषित कर दिए। परीक्षा में साढ़े 7 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। नतीजे निराशाजनक रहे। प्राइमरी स्तर के लिए (पहली पाली) 9.72 % व पूर्व माध्यमिक स्तर (दूसरी पाली) में 12.74 % उम्मीदवार ही शिक्षक बनने के लिए पात्र हो सके।


टीईटी में अलग-अलग श्रेणियों में कवर्धा के प्रेमप्रकाश शर्मा, मुंगेली के स्वराज तिवारी और बैकुंठ रायपुर के संदीप कुमार को टॉपर घोषित किया गया है।
व्यापमं ने प्रदेश में पहली बार 8 जनवरी को टीईटी ली थी। व्यापमं नियंत्रक प्रदीप चौबे ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा के जरिए पहली से पांचवीं तक शिक्षक बनने की पात्रता मिलनी थी। इसमें पांच लाख 31 हजार 372 उम्मीदवार शामिल हुए। इनमें से मात्र 51 हजार 662 उम्मीदवार ही पात्र घोषित हुए हैं।


इसी प्रकार, दूसरी पाली की परीक्षा के जरिए छठवीं से आठवीं तक शिक्षक बनने की पात्रता मिलनी थी। इसमें दो लाख तीन हजार 230 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से भी महज 25 हजार 885 उम्मीदवार ही शिक्षक के पात्र घोषित किए गए हैं। गौरतलब है कि पात्रता के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंक और आरक्षित वर्ग को 50 फीसदी अंक हासिल करना था।

Friday, February 10, 2012

Chattisgarh TET - CGTET : Result of Teacher Eligibility Test is Declared


टीईटी के नतीजे घोषित

(Chattisgarh TET - CGTET : Result of Teacher Eligibility Test is Declared)
T.E.T Results - 2011 , Paper - I - http://results.cg.nic.in/cgvyapam/tet_paperI.aspx
T.E.T Results - 2011 , Paper - II - http://results.cg.nic.in/cgvyapam/tet_paperII.aspx

रायपुर.छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे गुरुवार की रात जारी कर दिए गए। परीक्षा नतीजों ने उम्मीदवारों को बेहद चौंकाया। लगभग 90 फीसदी उम्मीदवार शिक्षक बनने के लिए अपात्र घोषित कर दिए गए।


व्यापमं के इतिहास में 8 जनवरी को आयोजित अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा के नतीजे 32 दिनों बाद घोषित किए गए। मंडल की ओर से परीक्षा की तीन श्रेणियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई। संयुक्त श्रेणी में कवर्धा के प्रेमप्रकाश शर्मा 127 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। सामाजिक विज्ञान श्रेणी में बैकुंठ के संदीप कुमार 123.649 और गणित तथा विज्ञान श्रेणी में मुंगेली के स्वराज तिवारी 124.662 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों प्रावीण्य सूची में रायपुर से एक मात्र कौशलेश तिवारी ने सामाजिक विज्ञान की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान हासिल किया।
मेरिट लिस्ट में बिलासपुर का दबदबा

Saturday, January 21, 2012

CGTET - Chattisgarh TET : TET Model Answer Releases by VYAPAM, Complaint can be registered up to 30th January 2012


टीईटी के मॉडल आंसर जारी, 30 जनवरी तक होगी आपत्ति दर्ज

(CGTET - Chattisgarh TET : TET Model Answer Releases by VYAPAM, Complaint can be registered up to 30th January 2012)



रायपुर. व्यापमं ने शनिवार को अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा टीइटी के मॉडल आंसर अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए। मॉडल आंसर पर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 30 जनवरी को शाम 5 बजे तक दावा-आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी तरह की दावा-आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी

30 जनवरी की शाम 5.30 बजे व्यापमं कार्यालय या मेल से संपर्क कर सकते हैं।


व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रदीप चौबे ने बताया कि दावा-आपत्ति करने वाले उम्मीदवारों को लिखित में आपत्ति दर्ज करानी होगी। इसके लिए उन्हें स्वयं मंडल कार्यालय में उपस्थित होना होगा। गौरतलब है कि व्यापमं की ओर से परीक्षा के नतीजे 15 फरवरी के पहले घोषित करने की तैयारी की जा रही है

Tuesday, January 10, 2012

CGTET : Chattisgarh / Bilaspur : Officers Appointed for TET Exam Centers


टीईटी परीक्षा केंद्र के लिए अधिकारियों की नियुक्ति
(CGTET : Chattisgarh / Bilaspur : Officers Appointed for TET Exam Centers)




 दुर्ग. शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 182 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी, समन्वयक अधिकारी तथा कोषालय और थाना में गोपनीय सामाग्री वितरीत की जानी है। इसके लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
दुर्ग जिला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2012 के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ दास, एसडीएम छावनी एके वाजपेयी, जिला रोजगार अधिकारी आरके कुर्रे, जलसंसाधन तांदुला सम्भाग के कार्यपालन यंत्री, पीके अगवाल, जिला पंजीयक जेएल आर्मो, उप संचालक पंचायत एवं समाज कल्याण यंत्री एस पवार, उप संचालक कृषि आरएल धुरंधर, खाद्य नियंत्रक विश्वनाथ नेताम, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण बीआर बंजारे, उप संचालक उद्यनिकी भूपेेंद्र पाण्डेय, सहायक आयुक्त अधिकारी एलएल ध्रुुव ग्रामीण यंत्रिकी सेवाएं के ईई नारायण निमझे, डीवीसी राजीव गांधी शिक्षा मिशन आरपी आदित्य, सम्भागीय रोजगार अधिकारी एसआर नेताम, सहायक श्रमायुक्त यूके मेश्राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सरोज सिंह, एसडीएम बालोद जेएस राजपूत, एसडीएम दुर्ग क्यूए खान, एसडीएम पाटन रोक्तिमा यादव, एनएस पाण्डेय, कार्यपालन अभ्यिंता लोक निर्माण विभाग बालोद एचएस सलाम को नोडल अधिकारी तथा शाव्हीवायटीपीजी कॉलेज दुर्ग के प्राध्यापक डॉ. शंकर निषाद,डॉ. एमए सिद्धिकी, कमर तलत, संतोष सिंह, एसएन झा, अभिनेष सुराना, निरजा पाठक, सुकुमार चटर्जी, अनुपमा अस्थाना केके अगवाल, आईएस चंद्राकर, अल्का तिवारी, सहायक प्राध्यापक, ओपी गुप्ता एवं एलके चेलकस्वामी तथा प्राचार्य शा.कन्या महाविद्यालय दुर्ग डॉ. दीपक कारकून, प्रचार्य शा. महाविद्यालय बालोद श्रीमती सीएस वर्मा, प्रचार्य शा.महाविद्यालय धमधा जीएल मनहर, प्राचार्य महाविद्यालय भिलाई-3 जेएल गंजवानी, प्राचार्य शा.महाविद्यालय गुण्डरदेही केएस सार्वा तथा शा.महाविद्यालय गुरूर के प्राचार्य एसव्हीके प्रसाद को समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कोषालय/उपकोषालय/ थाना जहां से गोपनीय सामाग्री वितरित किया जाना है। के प्रभारी अधिकारी जिला कोषालय दुर्ग के एसडीएम पीपी प्रधान, उप कोषालय भिलाई में तहसीलदार श्रीकांत वर्मा, उप कोषालय बालोद हेतु तहसीलदार बालोद सोनित मेेरिया, थाना ओल्ड भिलाई-3 तहसीलदार पाटन केडब्ल्यू भोई, थाना गुण्डरदेही हेतु तहसीदार गुण्डरदेही जीएल यादव, थाना गुरूर में प्रभारी तहसीलदार डौण्डी डीएल डाहिरे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

News : Patrika


CGTET - Chattisgarh TET - Rajnandgaon Zila >> Khairagarh :- More than 2000 Candidates appeared in CGTET Exam in Khairagarh


दो हजार से ज्यादा लोगों ने दिलाई टीईटी

(CGTET - Chattisgarh TET - Rajnandgaon Zila >> Khairagarh :- More than 2000 Candidates appeared in CGTET Exam in Khairagarh)

खैरागढ़
चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच व्यापमं द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में रविवार को 12 परीक्षा केंद्रों में हुई। कुल 2510 परीक्षार्थियों मे से 2438 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 72 अनुपस्थित रहे।

Saturday, January 7, 2012

Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News :11741 Candidates appear in CGTET Dantewada

साढ़े 11 हजार से अधिक उम्मीदवार देंगे शिक्षक पात्रता परीक्षा (11741 Candidates appear in CGTET Dantewada)



आठ जनवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा

Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News :
दंतेवाड़ा । दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में आठ जनवरी को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी में 11 हजार 741 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के संबंध में प्रभारी कलेक्टर नीरज बंसोड़ की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, समन्वयक और नोडल अधिकारी भी शामिल हुए। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए दंतेवाड़ा जिले में कुल 34 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए जिले को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी और समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। आठ जनवरी को आयोजित होने वाली यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। सुबह की पाली के लिए जिले में 25 और शाम की पाली के लिए नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए गीदम तहसील, दंतेवाड़ा तहसील के शहरी क्षेत्रों एवं कुआकोण्डा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती लीना मंडावी को नोडल अधिकारी और डॉ. के.एम. प्रसाद को समन्वयक नियुक्त किया गया है। बचेली एवं किरंदुल के सभी क्षेत्रों के लिए डिप्टी कलेक्टर व्ही.के. कुजूर नोडल अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी भूषणलाल कश्यप समन्वयक होंगे। सुकमा नगर के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एस.के.वैद्य को नोडल अधिकारी और आर.एस.गुप्ता खण्ड शिक्षा अधिकारी को समन्वयक बनाया गया है। कोंटा नगर के लिए के.एल.सोरी तहसीलदार को नोडल अधिकारी और एस.के.दीप खण्ड शिक्षा अधिकारीर को समन्यवक नियुक्त किया गया है। परीक्षा के लिए नियुक्त मुख्य नोडल अधिकारी आई.एल. ठाकुर ने आज यहां बताया कि दंतेवाड़ा जिले में सुबह की पाली के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु शासकीय दंतेश्वरी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर चितालंका दंतेवाड़ा, शासकीय आदर्श बालक हाईस्कूल बालूद, निर्मल निकेतन विद्यालय कारली, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, पोटा केबिन कारली को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली, डीएव्ही पब्लिक स्कूल बचेली, शासकीय अरविंद महाविद्यालय किरंदुल, डीएव्ही पब्लिक स्कूल किरंदुल, प्रकाश विद्यालय किरंदुल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरंदुल, बीआईओएम सीनियर सेकण्डरी स्कूल किरंदुल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोण्डा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोण्डा, शहीद बापूराव कॉलेज सुकमा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा, सरस्वती शिशु मंदिर सुकमा, आईएमएसटी हायर सेकण्डरी स्कूल सुकमा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंटा एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंटा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार द्वितीय पाली के लिए शासकीय दंतेश्वरी महाविद्यालय दंतेवाड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर चितालंका दंतेवाड़ा, शासकीय बालक आदर्श विद्यालय दंतेवाड़ा, निर्मल निकेतन स्कूल कारली, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम एवं पोटा केबिन कारली को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।








Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News :CGTET Exam with incomplete preparation on tomarrow

आधी-अधूरी तैयारियों के साथ टीईटी होगी कल (CGTET Exam with incomplete preparation on tomarrow)

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से रविवार को आधी-अधूरी तैयारियों के साथ छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन किया जा रहा है। ऐन परीक्षा के पहले 41 परीक्षा केंद्र बदलने की वजह से हजारों छात्र अब भी इधर-उधर भटक रहे हैं। परीक्षा केंद्रों में बदलाव का जिम्मा व्यापमं के अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के अफसरों पर फोड़ा है। अधिकारियों का कहना है कि अफसरों ने गलत जानकारी दी इसलिए परीक्षा केंद्रों में बदलाव किए गए।

शुक्रवार को व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रदीप चौबे और सचिव बीपी चक्रधर ने पत्रकारवार्ता में दावा किया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा में पूरी गोपनीयता बरती गई है। खासतौर पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। व्यापमं की ओर से प्रश्न पत्र जिला प्रशासन को सौंपे जा चुके हैं। इन्हें फिलहाल जिलों के कोषालय में रखा गया है। कोषालयों से प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का काम जिलों की पुलिस करेगी। परीक्षा के कुछ दिन पहले ही केंद्रों में बदलाव का ठीकरा उन्होंने फील्ड अफसरों पर फोड़ते हुए परीक्षार्थियों से खेद व्यक्त भी किया। प्रवेश पत्र में अधूरे पते के लिए भी उन्होंने फील्ड अफसरों को ही जिम्मेदार ठहराया।

पुराने ढर्रे की होगी सुरक्षा: परीक्षा के दौरान फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा से दूर रखने के लिए व्यापमं ने अपने परीक्षा सिस्टम में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं किया है। पुराने ढर्रे की तर्ज पर सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी की जाएगी। परीक्षार्थियों के अंगूठे के निशान लेने के साथ ही उनके हस्ताक्षर के नमूने भी लिए जाएंगे। पर्यवेक्षक हस्ताक्षर और फोटो का मिलान परीक्षा केंद्रों में ही तत्काल करेंगे। किसी भी तरह की शिकायत होने पर तत्काल पुलिस में शिकायत की जाएगी। बाहरी तत्वों को रोकने के लिए हर परीक्षा केंद्रों में पुलिस के जवान पूरे समय मौजूद रहेंगे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए नोडल अफसर अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

ऐसी होगी परीक्षा
वर्ग समय परीक्षार्थी
वर्ग एक सुबह 10:15 5 लाख 52 के लिए से 12:15 हजार 271
वर्ग दो दोपहर 3:15 2 लाख 16
के लिए से 5:15 हजार 752

ये मिलेगी सुविधा
> रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड में परीक्षा केंद्रों की सूची, रोल नंबर और पता चस्पा किए जाएंगे। > परावर्तित परीक्षा केंद्रों की जानकारी देने जिला प्रशासन के कर्मचारी परीक्षा केंद्रों में पूरे समय मौजूद रहेंगे। > विकलांग परीक्षार्थियों को निकटतम परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने की छूट। > अंधे उम्मीदवारों को सहायक की सुविधा के साथ 20 मिनट का अतिरिक्त समय। > परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। > जिन परीक्षार्थी को प्रवेशपत्र नहीं मिले वे ओएमआर फॉर्म की फोटो कॉपी और दो फोटो के साथ परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
News : Bhaskar