टीईटी परीक्षा केंद्र के लिए अधिकारियों की नियुक्ति
दुर्ग. शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 182 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी, समन्वयक अधिकारी तथा कोषालय और थाना में गोपनीय सामाग्री वितरीत की जानी है। इसके लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
दुर्ग जिला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2012 के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ दास, एसडीएम छावनी एके वाजपेयी, जिला रोजगार अधिकारी आरके कुर्रे, जलसंसाधन तांदुला सम्भाग के कार्यपालन यंत्री, पीके अगवाल, जिला पंजीयक जेएल आर्मो, उप संचालक पंचायत एवं समाज कल्याण यंत्री एस पवार, उप संचालक कृषि आरएल धुरंधर, खाद्य नियंत्रक विश्वनाथ नेताम, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण बीआर बंजारे, उप संचालक उद्यनिकी भूपेेंद्र पाण्डेय, सहायक आयुक्त अधिकारी एलएल ध्रुुव ग्रामीण यंत्रिकी सेवाएं के ईई नारायण निमझे, डीवीसी राजीव गांधी शिक्षा मिशन आरपी आदित्य, सम्भागीय रोजगार अधिकारी एसआर नेताम, सहायक श्रमायुक्त यूके मेश्राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सरोज सिंह, एसडीएम बालोद जेएस राजपूत, एसडीएम दुर्ग क्यूए खान, एसडीएम पाटन रोक्तिमा यादव, एनएस पाण्डेय, कार्यपालन अभ्यिंता लोक निर्माण विभाग बालोद एचएस सलाम को नोडल अधिकारी तथा शाव्हीवायटीपीजी कॉलेज दुर्ग के प्राध्यापक डॉ. शंकर निषाद,डॉ. एमए सिद्धिकी, कमर तलत, संतोष सिंह, एसएन झा, अभिनेष सुराना, निरजा पाठक, सुकुमार चटर्जी, अनुपमा अस्थाना केके अगवाल, आईएस चंद्राकर, अल्का तिवारी, सहायक प्राध्यापक, ओपी गुप्ता एवं एलके चेलकस्वामी तथा प्राचार्य शा.कन्या महाविद्यालय दुर्ग डॉ. दीपक कारकून, प्रचार्य शा. महाविद्यालय बालोद श्रीमती सीएस वर्मा, प्रचार्य शा.महाविद्यालय धमधा जीएल मनहर, प्राचार्य महाविद्यालय भिलाई-3 जेएल गंजवानी, प्राचार्य शा.महाविद्यालय गुण्डरदेही केएस सार्वा तथा शा.महाविद्यालय गुरूर के प्राचार्य एसव्हीके प्रसाद को समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कोषालय/उपकोषालय/ थाना जहां से गोपनीय सामाग्री वितरित किया जाना है। के प्रभारी अधिकारी जिला कोषालय दुर्ग के एसडीएम पीपी प्रधान, उप कोषालय भिलाई में तहसीलदार श्रीकांत वर्मा, उप कोषालय बालोद हेतु तहसीलदार बालोद सोनित मेेरिया, थाना ओल्ड भिलाई-3 तहसीलदार पाटन केडब्ल्यू भोई, थाना गुण्डरदेही हेतु तहसीदार गुण्डरदेही जीएल यादव, थाना गुरूर में प्रभारी तहसीलदार डौण्डी डीएल डाहिरे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
News : Patrika