Showing posts with label CGTET. Show all posts
Showing posts with label CGTET. Show all posts

Saturday, January 30, 2016

CGTET : - बीएड डिग्रीधारी अगले पांच साल तक और बन सकते हैं प्राइमरी के मास्साब !

CGTET :  -



बीएड डिग्रीधारी अगले पांच साल तक और बन सकते हैं प्राइमरी के मास्साब !
नई दिल्ली,

 30-01-16 08:04 PM

केंद्र सरकार शिक्षा के अधिकार (आरटीई)कानून के तहत राज्यों को शिक्षकों की नियुक्ति के नियमों में और पांच साल के लिए ढील दे सकती है। इससे जहां बीएड डिग्रीधारियों के लिए प्राइमरी शिक्षक नियुक्त होने के मौके बढ़ेंगे। वहीं, स्कूलों में पहले से कार्यरत अस्थाई शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अप्रशिक्षितशिक्षकों को जरूरी योग्यता हासिल करने का मौका भी मिलेगा।
शिक्षा के अधिकार कानून- 2011 में लागू हुए प्रावधानों के तहत पांच साल के भीतर स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार शिक्षक नियुक्त किए जाने थे। इसी प्रकार जो शिक्षक अप्रशिक्षित थे, उन्हें न्यूनतम योग्यताएं हासिल करनी थी, ताकि उनकी सेवाएं जारी रखी जा सके। लेकिन पांच साल में शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं हो सकी। न ही सभी अप्रशिक्षित शिक्षक ट्रेंनिंग हासिल कर सके। उल्टे केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत डेढ़ दर्जन राज्यों को बीएड डिग्रीधारियों को प्राइमरी शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति दे दी। लेकिन शर्त यह रखी कि वे प्राइमरी शिक्षक की छह महीने की विशेष ट्रेनिंग लेंगे। लेकिन यह कार्य पूरा नहीं हो सका।
सूत्रों के अनुसार नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने केंद्र को कहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति और न्यूनतम अर्हता हासिल करने की समय सीमा को पांच साल के लिए और बढ़ाकर 2020 कर दिया जाए। राज्यों की तरफ से भी केंद्र को सुझाव आए हैं। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने 8 फरवरी को दिल्ली में राज्यों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें इस मुद्दे पर चर्चा होगी और फैसला लिया जाएगा। बता दें कि जिन राज्यों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत छूट दी गई हैं वे 31 मार्च 2016 को खत्म हो रही है।
जमीनी सच्चाई- 19.83 लाख शिक्षकों के पद आरटीई के तहत स्वीकृत,
14.15 लाख शिक्षकों की ही हुई भर्ती-
 80 फीसदी कार्यरत शिक्षकों के पास ही पेशेवर डिग्री, शेष अप्रशिक्षित हैं या उनकी डिग्री मान्य नहीं है-
 06 लाख के करीब हैं अप्रशिक्षित या गैर मान्यता प्राप्त डिग्री धारण करने वाले शिक्षक,जो पढ़ा रहे हैं- बीएड, या अन्य अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए इग्नू एवं अन्य विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन कोर्स शुरू किए-
35 से 40 हजार शिक्षक सालाना के दर से ही इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में लोगों कोप्रशिक्षित किया जा सका है
बीएड डिग्रीधारियों को होगा फायदा
देश में शिक्षक प्रशिक्षण की करीब 14 लाख सीटें हैं। इनमें से 75 फीसदी सीटें बीएड की हैं, जबकि बाकी सीटें प्राइमरी डीईएलएड की हैं। इसलिए यदि आरटीई में शिक्षकों से जुड़ी छूट की अवधि बढ़ती है, तो बीएड डिग्रीधारियों कोफिर फायदा होगा। राज्यों को उन्हें प्राइमरी शिक्षक नियुक्त करने की छूट फिर से मिल सकती है।

शिक्षकों की कमी

बिहार-2,54,066
झारखंड-69,163
उत्तर प्रदेश-2,91,871
मध्य प्रदेश-88,453
पश्चिम बंगाल-1,04,346
ओडिशा-63,355
छत्तीसगढ़-46,886(स्रोत मानव संसाधन विकास मंत्रालय 2014-15)

   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment
Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET 
 Shiksha Mitra | UPTET 7| Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET






Friday, December 11, 2015

CGTET : छत्तीसगढ़ - UP शिक्षामित्रो की भाँति 2 लाख शिक्षाकर्मी शामिल होंगे बेसिक शिक्षा में,केबिनेट ने तैयार किया प्रस्ताव

CGTET : छत्तीसगढ़ - UP शिक्षामित्रो की भाँति 2 लाख शिक्षाकर्मी शामिल होंगे बेसिक शिक्षा में,केबिनेट ने तैयार किया प्रस्ताव




Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET 
 Shiksha Mitra | UPTET 7| Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET






Sunday, November 29, 2015

CGTET : शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी अब हाई एवं हायर सेकंडरी के लिए भी होगी टीईटी

CGTET : शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी
अब हाई एवं हायर सेकंडरी के लिए भी होगी टीईटी

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत एनसीटीई ने अभी तक सिर्फ पहली से आठवीं तक टीईटी लेने का निर्णय लिया था, लेकिन अब हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में भी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी आयोजित की जाएगी।

Published: Sat, 28 Nov 2015 03:48 AM (IST) | Updated: Sat, 28 Nov 2015 10:44 AM (IST)


रायपुर। शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। अब नेट, सेट परीक्षा की तरह ही टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) का सर्टिफिकेट लाइफ टाइम के लिए वैध होगा। शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को बार-बार टीईटी देने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में जल्द ही सीजीटीईटी के लिए टीईटी सेल गठित होगा। परीक्षा के बाद 6 सप्ताह यानी 45 दिन के भीतर अब परिणाम घोषित करने होंगे। रिजल्ट को सार्वजनिक किया जाएगा। सीटीईटी की तरह ही सीजीटीईटी का स्टैंडर्ड होगा। जिस तरह से अभी नेट की तरह सीजी सेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

फैक्ट फाइल

37710 प्राथमिक शालाओं की संख्या

16572 पूर्व माध्यमिक शाला

2849 हाई एवं 3177 हायर सेकंडरी स्कूल

79 हजार करीब छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के पद खाली

2 लाख 50 हजार करीब शिक्षक प्रदेश में

अभी वैधता सिर्फ 7 साल

वर्तमान में टीईटी का सर्टिफिकेट सिर्फ सात साल के लिए वैध माना जाता है। यानी जिन अभ्यर्थियों ने 2010 में टीईटी पास किया है, उनका सर्टिफिकेट 2017 तक वैध होगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने पुराने नियम बदलने के साथ-साथ नए नियमों के लिए गाइड लाइन तैयार की है। इसकी अधिसूचना जल्द ही राज्यों को जारी कर दी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) ने एनसीटीई के नए एजेंडे पर तैयारी शुरू कर दी है। पिछले महीने टीईटी की नई गाइड लाइन को लेकर हुई बैठक में चर्चा के बाद अब एससीईआरटी ने भी एजेंडे पर काम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि एनसीटीई की जारी अधिसूचना के मुताबिक देश की स्कूली शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को अब पात्रता के लिए टीईटी देनी होगी। शिक्षा के अधिकार के अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति से पहले निर्धारित योग्यता का परीक्षण किया जाएगा, जिसमें यह टेस्ट शामिल है।

अब हाई एवं हायर सेकंडरी के लिए भी होगी टीईटी

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत एनसीटीई ने अभी तक सिर्फ पहली से आठवीं तक टीईटी लेने का निर्णय लिया था, लेकिन अब हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में भी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी आयोजित की जाएगी। टीईटी पास करने के बाद यदि कोई शिक्षक दो सब्जेक्ट पढ़ा सकता है तो वह सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, कॉमर्स आदि किसी भी सब्जेक्ट को चूज कर सकेगा।

कॉलेजों को रखना होगा रिकॉर्ड

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की गाइड लाइन के मुताबिक अब सभी कॉलेजों को टीईटी पास अपने छात्रों का रिकॉर्ड रखना होगा। इसके लिए भी गाइड लाइन तय कर दी गई है। अब सभी शिक्षकों को टीईटी पास करना जरूरी होगा। छत्तीसगढ़ में जो टीईटी सेल गठित होगा उसे नियमित रूप से एनसीटीई के साथ कम्यूनिकेशन रखना होगा। साथ ही हाई एवं हायर सेकंडरी कक्षाओं में शिक्षकों की भर्ती के लिए अभी जो नियम बने हैं उनमें संशोधन कर टीईटी पास होने की अनिवार्यता रखनी होगी। निजी स्कूलों में भी टीईटी पास शिक्षकों को ही पढ़ाने के लिए काबिल माना जाएगा।

अभी ये है व्यवस्था

पहली से पांचवीं स्तर की टीईटी में दसवीं कक्षा के स्तर के सवाल

छठवीं से आठवीं तक 12वीं स्तर के पूछे जा रहे हैं सवाल

अब तक हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के लिए टीईटी नहीं थी

अभी सभी सब्जेक्ट में 60 फीसदी अंक लाना जरूरी है

टीईटी में 150 सवालों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय

टीईटी के सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल

अब ये होगी व्यवस्था

अब पांचवीं स्तर की टीईटी में सिर्फ आठवीं स्तर के सवाल होंगे

अब छठवीं से आठवीं स्तर की परीक्षा में सिर्फ दसवीं स्तर के सवाल होंगे

अब हाई एवं हायर सेकंडरी कक्षा के शिक्षकों को भी टीईटी पास करना है

अब हर सब्जेक्ट में 33 फीसदी अंक के साथ 60 फीसदी कुल अंक लाना है

टीईटी परीक्षा के लिए 150 सवालों को अब 150 मिनट में हल करेंगे

टीईटी पास करने के बाद अब जिंदगीभर इस सर्टिफिकेट की वैधता होगी

अब तक दो बार हो चुकी है राज्य में परीक्षा

शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा 2 के तहत शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया है। यह परीक्षा एनसीटीई के निर्देशानुसार संबंधित छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाती है। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल को नोडल एजेंसी बनाया गया है। पिछले सालों में अब तक दो बार परीक्षा हो चुकी है।

सीजीटीईटी-2012

परीक्षा स्तर कुल परीक्षार्थी उत्तीर्ण परीक्षार्थी

प्राइमरी - 531354 - 51662

मिडिल -203230 - 25882

सीजीटीईटी 2014

परीक्षा स्तर कुल परीक्षार्थी उत्तीर्ण परीक्षार्थी

प्राइमरी - 51181 - 11372

मिडिल -48049 - 7705

अभी चर्चा हुई है, अधिसूचना जारी होने पर पालन करेंगे

एनसीटीई ने चर्चा के अनुसार जो एजेंडा भेजा है उसके मुताबिक अब नेट, सेट की तरह ही टीईटी परीक्षा के सर्टिफिकेट की वैधता लाइफ टाइम करने पर विचार किया गया है। छत्तीसगढ़ में सीजीटीईटी के लिए सेल गठित करने पर भी विचार है। हालांकि अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। अधिसूचना जारी होते ही राज्य सरकार एनसीटीई के मापदंड का पालन करेगी। हम एजेंडे के हिसाब से तैयार हैं।

- संजय ओझा, संचालक, एससीईआरटी

एक्सपर्ट व्यू

शिक्षकों के लिए अच्छा प्रयास

शिक्षकों की भर्ती के लिए एनसीटीई ने जो मापदंड बनाने की तैयारी की है। वह भविष्य में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर प्रयास है। हालांकि इसमें चुनौती यही होगी कि राज्य में टीईटी में ईमानदारी के साथ एनसीटीई के मापदंड पर कहां तक पालन किया जाएगा। इस पर ध्यान देने की जरूरत होगी।

- बीकेएस रे, शिक्षाविद
Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET 
 Shiksha Mitra | UPTET 7| Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET






Thursday, November 12, 2015

CGTET : Chattisgarh Government Jobs 2015 - Lecturer / Teacher Jobs

CGTET : Chattisgarh Government Jobs 2015 - Lecturer / Teacher Jobs



District Panchayat Bastar (Panchayat Section), Jagdalpur has invited applications for the recruitment of 76 Gram Panchayat Sachiv, Lecturer (Panchayat) & Teacher (Panchayat). Interested and eligible candidates can apply for the post in the prescribed format before November 13. 

Vacancy details:
Total number of posts: 76
Name of the post:
Gram Panchayat Sachiv: 2
Lecturer (Panchayat): 34 
Teacher (Panchayat): 40 


Eligibility criteria: 

Educational Qualification: 

Gram Panchayat Sachiv: The candidates apply for the post should have passed Higher Secondary examination from a recognised board.
Lecturer (Panchayat): The candidates applying for this post should have a Post-Graduate degree in relevant subject with B.Ed 
Teacher (Panchayat): The candidates should have a diploma in Elementary Education/ B.Ed (Education)/ 01 year B.Ed (Special Education) & must be qualify in Teachers Eligibility Test. 

Age Limit: 
The candidates applying for the posts should be minimum 18 years of age and maximum 35 years of age.
Application process:
The eligible candidates can apply for the post by sending the duly filled application along with attested copies of relevant documents and certificates. The candidates should send the application with self-addressed postal stamps with sealed envelope to  Office of the Chief Executive Officer, District Panchayat Bastar, District Jagdalpur. 

Important date:
The last date for applying for the post is November 16 till 5.30 pm

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Chhattisgarh Teachers Eligibility Test, 2015-2016 (CGTET)
Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET 
 Shiksha Mitra | UPTET 7| Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET






Monday, February 16, 2015

CTET SARKARI NAUKRI News - TET pass dont worry with news -

CTET SARKARI NAUKRI News - TET pass dont worry with news -

IS NEWS KO DEKHTE HEE SAMPOORN CTET / UPTET / TET PASS LOG GHABRA GAYE HAIN
THIS NEWS CREATS RUMOURS AND FEARS AMONG CTET / UPTET / TET PASS CANDIDATES.

AAPKO CHINTA KARNE KEE AAVASHYAKTA NAHIN HAI, CAT (CENTRAL ADMINISTARTIVE TRIBUNAL) EK NICHLEE ADALAT HAI,  AUR ISKA DAYRA CENTRAL GOVT EMPLOYEES KE LIYE TAK HAI.
ISKE BAAD OOPREE ADLATEN  HIGH COURT / SUPREME COURT KE FESLE HOTE HAIN.

CAT KE NIRNAY KE BAAD ISKE NIRNAYON KO OOPREE ADALATON MEIN CHUNOTEE KAYEE BAAR MILEE HAI , AUR NIRNAY PALTE BHEE HAIN

CAT KA JUDGEMENT DEKHNE KE BAAD HEE PATA CHALEGAA KI AAKHIR FESLA KIS PARIPEKSHYA MEIN AAYAA HAI.
PICHLEE BAAT CTET PASS SHIKSHKON KI KAMEE KO DEKHTE HUE, CAT NE CTET PASS VAALE NA MILNE PAR EXPERIENCE VAALON KO CHOOT DEEE THEE.
JISMEN PATA CHALA THAA KI CHOOT SIRF GUEST TEACHES KI NIYUKTI MEIN HAI AUR VO BHEE CTET PASS VALE NA MILNE KE BAAD.
USKA BAAD AAPNE DELHI GUEST TEACHER SELECTION KA ADVT BHEE DEKHAA HOGAA.

TAB BHEE NEWS PAPERS MEIN HALLAA MACHA HUA THAA, KI CTET SE CHOOT MIL GAYEE.
IS BAAR BHEE AISEE HEE BAAT AA[KO DIKHEGEE.

CTET / TET SE CHOOT EK HEE CASE MEIN SAMBHAV HAI ( JO KI RTE PRAVDHAN MEIN ULLEKHEIT HAI) AGAR - YOGYA CTET / TET / UPTET PASS UMMEDVARON KI KAMEE HAI TO TET PASS KARNE SE CHOOT DEE JAA SAKTEE HAI.
UP AUR TAMAAM KAYEE RAJYON MEIN ISKA TET PASS LOG BAHUT JYADA HO CHUKE HAIN.
RTE ACT HAI JISKA COURT SIRF INTERPRETATION DE SAKTEE HAI, LEKIN ACT SIRF CENTRAL GOVT HEE BADAL SAKTEE HAI.
ABHEE BHEE MUJHE






News Sabhaar : Hindustan Paper (17.02.2015)


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

Saturday, January 3, 2015

CGTET TET 2014 RESULT TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET) 2014 : (Paper II) UPPER PRIMARY (For Class VI to VIII) Enter Roll Number :




TET 2014 RESULT
   
TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET) 2014 : (Paper II) UPPER PRIMARY (For Class VI to VIII)
Enter Roll Number :    


https://cgvyapam.cgstate.gov.in/Vyapam_results/upperPrimary_input.jsp

CGTET,


CGTET,

दृ १११९१त्१ति कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यम्बसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर
' छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिसर, पेशनबाड़ा, रायपुर (छम)
कमाऊ-___चुच्च /टयापम/ 20, 4 / धि 3 रायपुर, दिनाक 3.५… .
छत्तीसपढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, राणा द्वारा दिनाक' 34 …08.20१ 4 को
शिक्षक पात्रता परीक्षा (पांड्या) दो पालियों में आयोजित को गई । पेपर … 1 पूर्वान्ह
9.१5 बजे से ११.45 क्ले तक (कक्षा एक से पॉच तक अध्यापन पात्रता हेतु) हुईं । इस
परीक्षा में 435 परीक्षा कंन्द्ररें' मेँ 54573 पंजीकृत परीक्षार्थियों में स्ने 5१ , १ 63 परीक्षाओं
उपस्थित रहे तथा 3,090 अनुपस्थित रहे । उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 94.3१
रहा। इसी तरह पेपर - 1: अपरान्ह 2… १ 5 बजे सै 4-45 बजे तक (कक्षा छ: से आठ
तक अध्यापन पात्रता हेतु) हुई । इस परीक्षा में (25 परीक्षा कंन्दो३ में 50(34 पजीकत'८
परीक्षार्थियों में सं 48,050 परीक्षाओं उपस्थित रहे तथा 2(84 अनुपस्थित रहैं 1
उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 94490 रहा ।
उपरोक्त प्राथमिक (पेपर-१ कक्षा एक से पाच" तक अध्यापन पात्रता हेतु) एवं
उच्च प्राथमिक (पेपर - 11 कक्षा छ: से आत तक अध्यापन पात्रता हेतु) परीक्षाओं के
मंजिल उत्तर व्यापम के वेबसाइट ष्टघुस्मृ/णम्भशा.यां१०नुण्ड.पु0प॰१३११ पर क्रमश: दिनाक
24.09-04 4 को प्रदर्शित का दिया गया था १ प्राप्त दावा / आपत्तियों का निराकरण
विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जाका, परीक्षा परिणाम दिनाक' 20… १ ०.2० 14 को घोषित
किया गया था ।
प्राथमिक (पैपर - 1) मेँ १ 043 तथा उच्च प्राथमिक (पेपर - 11) में ही 04 6
अभ्यर्थियों द्वारा आं,एम…आर. क्लाशीट में अपने श्रेणी ((ड्डेधादृपुष्णड्डा) में की गई
प्रविष्टियों में असमानता या रिका स्थान (3१3०५) कं कारण परीक्षा परिणाम रोका
गया था, जिसका परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट ष्टमुफ्यून्यायु[११.०११०१'०८३७०0१४3'११
पर 3 है . १ 0…20१ 4 को सायं 5.00 बाते प्रदर्शित का दिया गया है । परीक्षाओं अपना
परीक्षा परिणाम का अवतांक्म कर, प्रिंट आउट प्राप्त का सक्सो हैं ।
बहाया उपत विज्ञप्ति लोक हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में
निय'टु
छत्तीसण्ड व्यावसायिक परीक्षा मण्डल.
रायपुर

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-2014) (प्रेस विज्ञप्ति - 31/10/2014) CGTET,



शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-2014) (प्रेस विज्ञप्ति - 31/10/2014)

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-2014) (प्रेस विज्ञप्ति)
Paper-1(Primary) (For Class I to V) (Results | Final Answers |Top 10)
Paper-2(Upper Primary) (For Class VI to VIII) (Results | Final Answers - Maths & Science|Final Answers - Social Studies | Top 10 - Maths & Sci. | Top 10 - Social Studies )

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-2014) (प्रेस विज्ञप्ति - 31/10/2014)
शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-2014) (प्रेस विज्ञप्ति)
Paper-1(Primary) (For Class I to V) (Results | Final Answers |Top 10
Paper-2(Upper Primary) (For Class VI to VIII) (Results | Final Answers - Maths & Science|Final Answers - Social Studies Top 10 - Maths & Sci. | Top 10 - Social Studies )




TET 2014 RESULT

TET 2014 RESULT
   
TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET) 2014 : (Paper I) PRIMARY (For Class I to V)
Enter Roll Number :    

https://cgvyapam.cgstate.gov.in/Vyapam_results/primary_input.jsp










Saturday, November 22, 2014

CGTET 3100 अभ्यार्थियों ने दिलाई टीईटी परीक्षा

CGTET  3100 अभ्यार्थियों ने दिलाई टीईटी परीक्षा

chhattisgarh balod-bazar 


नन्हे-मुन्नों के साथ पहुंची महिलाएं

शिक्षक पात्रता परीक्षा में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर के मुख्य मार्ग पर परीक्षा शुरू होने पहले व परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों का तांता लगा रहा। कई महिलाएं परीक्षा के लिए अपने नन्हे-मुन्नों को लेकर पहुंची थी। परीक्षा के दौरान माताएं परीक्षा दिला रही थी तो इन बधाों के पिता बच्चों को लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर टहल रहे थे। डीके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जयनारायण केसरवानी को परीक्षा समन्वयक बनाया गया था

बलौदाबाजार। व्यापमं द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को जिला मुख्यालय के 5 परीक्षा केन्द्रों में हुई। प्रथम पाली में 1688 परीक्षार्थी थे जिसमें 83 अनुपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली में 1560 अभ्यर्थी में 65 अनुपस्थित थे। इस तरह कुल 3100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

CGTET नगर निगम में डेढ़ साल बाद भी नहीं हो सकी भर्ती

CGTET  नगर निगम में डेढ़ साल बाद भी नहीं हो सकी भर्ती


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/


नगर निगम में डेढ़ साल बाद भी नहीं हो सकी भर्ती
नगरनिगम क्षेत्र के स्कूलों में व्याख्याता सहायक शिक्षकों की 300 से अिधक पदों पर डेढ़ साल बाद भी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। बीच में शासन स्तर से रोक लगाने के बाद प्रक्रिया थम गई थी। बाद में प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी हुआ। इसके बाद भी प्रक्रिया अधर में है।

नगर निगम में व्याख्याता सहायक शिक्षक के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया 20 मई 2013 से शुरू की गई थी। आवेदन की छंटनी के बाद मेरिट सूची तैयार करने में काफी वक्त लगा दिया गया। इस बीच शासन स्तर से ही सहायक शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगा दी गई। इसी तरह व्याख्यता पद पर भर्ती करने के लिए शासन स्तर से आदेश जारी किया गया था। इसमें भी चार माह गुजरने के बाद भी प्रक्रिया आगे बढ़ नहीं पाई है। निगम क्षेत्र में 60 प्रायमरी, 34 मिडिल संचालित है। जहां शिक्षकों की कमी बनी हुई है। अिधकांश स्कूलों में पंचायत स्तर के कर्मी कार्यरत हैं।

जिन्हें रिलीव करने को लेकर कई बार पत्राचार हो चुका है। भर्ती प्रक्रिया नहीं होने के कारण ही उन्हें रिलीव करने के सबंध में आदेश जारी नहीं हो पाया है। इसी वजह से जिला पंचायत में भी पद रिक्त् नहीं हैं। शिक्षकों की कमी के कारण ही बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। दूसरी ओर अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें सही जवाब नहीं मिल पा रहा है। भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव स्थगित होने के बाद निगम के अधिकारी, कर्मचारी पुन: कामकाज में व्यस्त हो गए हैं। अब नए आदेश का इंतजार किया जा रहा है। इन परिस्थितियों में व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर भर्ती हो पाएगी या नहीं इस पर संदेह है। निगम के जनप्रतिनिधियों ने कभी शिक्षाकर्मी भर्ती को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। किसी ने यह जानने की कोशिश भी नहीं की कि बच्चों का भविष्य क्या होगा। हालांकि अधिकांश स्कूलों में नियमित शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। जिन्हें भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा सकता है।

साकेत भवन।

मेरिट लिस्ट शीघ्र

^व्याख्याताओं की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। मेरिट लिस्ट जारी हो जाएगी। सहायक शिक्षक की भर्ती पर शासन स्तर से रोक लगाई गई है। अलोकचन्द्रवंशी आयुक्त, नगरनिगम

News Sabhaar : Bhaskar News Network | Nov 22, 2014, 02:35AM IST

Monday, September 1, 2014

CGTET टीईटी की परीक्षा में ढाई सौ अभ्यर्थी आए ही नहीं

CGTET  टीईटी की परीक्षा में ढाई सौ अभ्यर्थी आए ही नहीं

 
प्रश्नपत्र आसान होने की वजह से कई के चेहरे िखले दिखाई दिए। 
 RajnandGaon
शहरके 10 केंद्रों में रविवार को टीईटी की परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। इसमें 250 अभ्यर्थी परीक्षा से नदारद रहे। वहीं परीक्षार्थियों ने बताया कि दोनों ही पालियों में सरल प्रश्न ही पूछे गए थे, इसमें कहीं कोई मुकिलों वाले सवाल नहीं थे। इसमें परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे भी खिले दिखे


CGTET टीईटी परीक्षा में शामिल हुए 1899 परीक्षार्थी

CGTET  टीईटी परीक्षा में शामिल हुए 1899 परीक्षार्थी

Durg Zilla



Chattisgarh TET - CGTET  Teacher Eligibility News


लोद|रविवार कोशिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। कक्षा पहली से पांचवीं तक अध्यापन पात्रता के लिए प्रथम पाली का पेपर सुबह 9.15 से 11.45 तक हुआ। जिसमें जिलेभर से 936 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कक्षा छठवीं से आठवीं तक अध्यापन पात्रता के लिए द्वितीय पाली का परीक्षा दोपहर 2.15 से 4.45 बजे तक हुआ। जिसमें 963 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 40 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए दो केन्द्र बनाए गए थे। आदर्श बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में सुबह पाली में 282 परीक्षार्थी में 263 उपस्थित एवं 19 अनुपस्थित रहे। दोपहर पाली में 288 में 271 उपस्थित एवं 17 अनुपस्थित रहे। शासकीय कालेज बालोद में सुबह पाली में 673 उपस्थित एवं 37 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 693 उपस्थित एवं 23 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में शिक्षा से संबंधित प्रश्नों के अलावा अन्य विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे।

आदर्श बालक शासकीय हाईस्कूल में परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी।

News Sabhaar : Bhaskar News Network | Sep 01, 2014, 02:00AM IST

CGTET टीईटी परीक्षा में साढ़े आठ हजार परीक्षार्थी शामिल 483 ने नहीं दी परीक्षा

CGTET  टीईटी परीक्षा में साढ़े आठ हजार परीक्षार्थी शामिल 483 ने नहीं दी परीक्षा

Durg Bhilai

Chattisgarh TET - CGTET  Teacher Eligibility News

व्यापमंद्वारा आयोजित टीईटी की परीक्षा में आज कुल 8656 परीक्षार्थी शामिल हुए। शिक्षक पात्रता परीक्षा दो चरणों में हुई। सुबह 9 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर सवा 2 बजे से शाम पौने 5 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा में पूछे गए सवाल आसान होने के कारण परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले रहे।

शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के लिए लिखित परीक्षा सुबह की पाली में हुई जबकि वर्ग एक और दो के लिए दोपहर की पाली में परीक्षा हुई। सुबह की पाली के लिए 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जबकि दोपहर की पाली में 10 सेंटर बनाए गए। परीक्षा में बाल विकास, हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण सहित अन्य विषयों से संबंधित आसान सवाल पूछे गए।

परीक्षा के लिए साइंस कालेज, जेआरडी स्कूल, बीआईटी, रूंगटा कालेज सहित अन्य स्कूल, कालेजों को सेंटर बनाया गया था। सभी सेंटरों में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। कहीं भी नकल का प्रकरण नहीं पकड़ा गया। परीक्षा केंद्रों से निकलने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि सभी विषयों के प्रश्न एकदम आसान थे। कुल डेढ़ सौ प्रश्न पूछे गए थे। हर प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित थे।

साइंस कालेज के प्राचार्य एससी तिवारी ने बताया कि प्रथम पाली में 4283 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी। इसमें से 4029 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दोपहर की पाली में 4876 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, जिसमें से 4647 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस तरह आज परीक्षा में कुल 483 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


News Sabhaar : Bhaskar News Network | Sep 01, 2014, 02:20AM IST

Thursday, August 21, 2014

CG TET Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) 2014 to be held on August 31

CG TET Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) 2014 to be held on August 31



Chattisgarh TET - CGTET  Teacher Eligibility News

Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) Examination will be conducted  by the Chhattisgarh Professional Examination Board on August 31, 2014 at several examination centers in the state.
The Chhattisgrah Professional Examination Board, Raipur has uploaded the CG TET Admit Card/Hall Ticket 2014 on its official website i.e. cgvyapam.choice.gov.in/
All questions in CG TET test will be multiple-choice questions (MCQs), each carrying one mark, with four alternatives out of which one answer will be correct. There will be no negative marking. There will be two papers of CG TET.
(i) Paper I will be for a person who intents to be a teacher for classes I to V.
(ii) Paper II will be for a person who intents to be a teacher for classes VI to VIII.
A person who intents to be a teacher for both levels (classes I to V and classes VI to VIII) will have to appear in both the papers (Paper I and Paper II).
Duration of examination is one-and-a-half hours for each paper.
CGTET Paper I (for classes I to V):
Structure and Content (All Compulsory) :
(i) Child Development and Pedagogy    30 MCQs      30 Marks
(ii) Language I                                            30 MCQs      30 Marks
(iii) Language II                                          30 MCQs      30 Marks
(iv) Mathematics                                        30 MCQs      30 Marks
(v) Environmental Studies                         30 MCQs      30 Marks
      Total                                                       150 MCQs     150 Marks
Exam time: 9:15 AM to 11:45 AM (Paper I) and 02:15 P.M to 04:45 P.M.(Paper II)
Candidates having completed Senior Secondary or its equivalent with at least 50 per cent marks or 2-year Diploma in Elementary Education are eligible for taking the test for teacher for classes I to V.
Candidates having a graduation degree and two-year Diploma in Elementary Education or Bachelor in Education (B.Ed) degree can apply for teacher for classes VI to VIII.