Saturday, January 7, 2012

Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News :CGTET Exam with incomplete preparation on tomarrow

आधी-अधूरी तैयारियों के साथ टीईटी होगी कल (CGTET Exam with incomplete preparation on tomarrow)

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से रविवार को आधी-अधूरी तैयारियों के साथ छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन किया जा रहा है। ऐन परीक्षा के पहले 41 परीक्षा केंद्र बदलने की वजह से हजारों छात्र अब भी इधर-उधर भटक रहे हैं। परीक्षा केंद्रों में बदलाव का जिम्मा व्यापमं के अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के अफसरों पर फोड़ा है। अधिकारियों का कहना है कि अफसरों ने गलत जानकारी दी इसलिए परीक्षा केंद्रों में बदलाव किए गए।

शुक्रवार को व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रदीप चौबे और सचिव बीपी चक्रधर ने पत्रकारवार्ता में दावा किया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा में पूरी गोपनीयता बरती गई है। खासतौर पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। व्यापमं की ओर से प्रश्न पत्र जिला प्रशासन को सौंपे जा चुके हैं। इन्हें फिलहाल जिलों के कोषालय में रखा गया है। कोषालयों से प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का काम जिलों की पुलिस करेगी। परीक्षा के कुछ दिन पहले ही केंद्रों में बदलाव का ठीकरा उन्होंने फील्ड अफसरों पर फोड़ते हुए परीक्षार्थियों से खेद व्यक्त भी किया। प्रवेश पत्र में अधूरे पते के लिए भी उन्होंने फील्ड अफसरों को ही जिम्मेदार ठहराया।

पुराने ढर्रे की होगी सुरक्षा: परीक्षा के दौरान फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा से दूर रखने के लिए व्यापमं ने अपने परीक्षा सिस्टम में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं किया है। पुराने ढर्रे की तर्ज पर सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी की जाएगी। परीक्षार्थियों के अंगूठे के निशान लेने के साथ ही उनके हस्ताक्षर के नमूने भी लिए जाएंगे। पर्यवेक्षक हस्ताक्षर और फोटो का मिलान परीक्षा केंद्रों में ही तत्काल करेंगे। किसी भी तरह की शिकायत होने पर तत्काल पुलिस में शिकायत की जाएगी। बाहरी तत्वों को रोकने के लिए हर परीक्षा केंद्रों में पुलिस के जवान पूरे समय मौजूद रहेंगे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए नोडल अफसर अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

ऐसी होगी परीक्षा
वर्ग समय परीक्षार्थी
वर्ग एक सुबह 10:15 5 लाख 52 के लिए से 12:15 हजार 271
वर्ग दो दोपहर 3:15 2 लाख 16
के लिए से 5:15 हजार 752

ये मिलेगी सुविधा
> रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड में परीक्षा केंद्रों की सूची, रोल नंबर और पता चस्पा किए जाएंगे। > परावर्तित परीक्षा केंद्रों की जानकारी देने जिला प्रशासन के कर्मचारी परीक्षा केंद्रों में पूरे समय मौजूद रहेंगे। > विकलांग परीक्षार्थियों को निकटतम परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने की छूट। > अंधे उम्मीदवारों को सहायक की सुविधा के साथ 20 मिनट का अतिरिक्त समय। > परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। > जिन परीक्षार्थी को प्रवेशपत्र नहीं मिले वे ओएमआर फॉर्म की फोटो कॉपी और दो फोटो के साथ परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
News : Bhaskar

Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News : Camera will Track activities of TET Exam)

रहेगी कैमरे की नजर ( Camera will Track activities of TET Exam)




 



Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News :भिलाई। 8 जनवरी को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा में पहली बार सभी केंद्रों में वीडियोग्राफी की जाएगी। परीक्षा में 76940 उम्मीदवार भाग लेंगे। इसके लिए जिले में 182 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों को 20 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में 7 से 10 केंद्रों को रखा गया है। इसमें सबसे अधिक 90 केंद्र भिलाई में बनाए गए हैं, जिसमें करीब 45 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 29 व शेष केंद्र दुर्ग में बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। बाहर से आने वाले परीक्षार्थी परेशान न हो, इसके लिए स्टेशन, जिला शिक्षा विभाग, साइंस कॉलेज जैसी जगहों पर मार्ग दर्शन केंद्र बनाए गए हैं। उनके ठहरने के लिए धर्मशालाओं व शासकीय भवनों व्यापक इंतजाम किए गए हैं। केंद्र तक इन परीक्षार्थियों को पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्था सुलभ कराया जाएगा। प्रशासन ने केंद्रों को 20 जोनों में बांटा है। जहां कोऑर्डिनेटर व सब कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है। इन जोनों के नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं, जो परीक्षा के दौरान केंद्रों पर नजर रखेंगे।
बिना प्रवेश पत्र के भी दे सकेंगे परीक्षा
परीक्षा में ऎसे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने फार्म तो भरा है, लेकिन उनका प्रवेश पत्र किन्हीं कारणों से उन्हें नहीं मिल पाया है। ऎसे अभ्यर्थी किसी भी केंद्र में पहुंचकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बशर्ते उन्हें आवेदन फार्म की छायाप्रति, पहचान-पत्र व स्वयं की दो सत्यापित फोटो लानी होगी। इसे लेकर वह किसी भी केंद्र में नियत समय पर पहुंचेगा। जहां जांच के उपरांत उसे परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। इधर केंद्र प्रभारी इसकी सूचना तत्काल साइंस कॉलेज दुर्ग में बनाए गए कंट्रोल रूम में देगा, जहां से एक दल उक्त अभ्यर्थी की जांच के लिए रवाना होगा।

7 रूट्स पर चलेंगी बसें
दुर्ग. जिला प्रशासन के निर्देश पर परिवहन विभाग ने बसों के परिचालन के लिए 7 रूट निर्घारित किए हैं। इसके अलावा टीईटी के परीक्षार्थियों के लिए 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। कलेक्टर रीना बाबा साहेब कंगाले ने जिला परिवहन अधिकारी को रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं सहायता केन्द्रो से परीक्षा केन्द्रों तक अतिरिक्त 50 बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों को यात्रा किराया में 25 फीसदी छूट देने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जेके धु्रव ने बताया कि 8 जनवरी को बसों का परिचालन सुबह 8 बजे से दुर्गशहर के रेलवे स्टेशन, मानस भवन, सहायता केन्द्र पटेल चौक, सहयता केन्द्र राजेन्द्र पार्क, सहायता केन्द्र विवेकानंद सभागार से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के लिए बसें चलाई जाएंगी। भिलाई में पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड , भिलाईनगर रेलवे स्टेशन, सहायता केन्द्र सुपेला चौक से बसों का परिचालन किया जाएगा।

किराया निर्घारण
शासन ने रूट क्रमांक 1 दुर्गसे पावर हाउस के लिए परीक्षार्थियों को 5 किराया निर्घारित किया है। इसी प्रकार दुर्ग से छावनी 16 रूपए, दुर्ग से सुंदरनगर व गौरवपथ 8 रूपए निर्घारित किए हैं। रूट क्रमांक 2 दुर्ग से रिसाली व मरोदा 5 रूपए, दुर्ग से उतई 6 रूपए, दुर्ग से पुरई 8 रूपए, रूट क्रमांक 3 दुर्गसे अण्डा 11 रूपए, दुर्ग से गुण्डरदेही 15 रूपए, रूट क्रमांक 4 दुर्गसे भिलाई 4 रूपए, सेंट्रल एवेन्यु 5 रूपए, पावर हाउस 6 रूपए, भिलाई-3 8 रूपए एवं कुम्हारी 15 रूपए निर्घारित किया गया ह्रै। रूट क्रमांक 5 में दुर्गसे जेवरा सिरसा 5 रूपए, धमधा 18 रूपए, रूट क्रमांक 6 पॉवर हाउस से छावनी चौक 6 रूपए, पावर हाउस से जामुल 8 रूपए तथा रूट क्रमांक 7 पुरूर से कंवर 9 रूपए, पुरूर से पलारी 10रूपए, पुरूर से सनौद से 12 रूपए, पुरूर से अरमरी कला से 14 रूपाए निर्घारित किया गया है।

सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षार्थी शनिवार से शहर में आने लगेंगे। उनसे अपील है कि वे एक दिन पहले ही अपने केंद्रों के संबंध में पतासाजी कर लें। ताकि 8 जनवरी को परीक्षा केंद्र पहुंचने में परेशानी न हो।
डॉ. पीसी चौबे,
मुख्य कोऑर्डिनेटर शिक्षा पात्रता परीक्षा दुर्ग
News : Patrika

Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News : Bus Services for TET Candidates in Chattisgarh

टीईटी परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी बसें ( Bus Services for TET Candidates in Chattisgarh)

दुर्ग / छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2012 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दुर्ग-भिलाई समेत ग्रामीण क्षेत्रों में 50 अतिरिक्त विशेष बसें चलाई जाएगी। कलेक्टर रीना बाबा साहेब कंगाले के निर्देश पर आरटीओ ने बसों का इंतजाम किया है।
परीक्षार्थियों के लिए किराया में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। एआरटीओ जीवन किशोर ध्रुव ने बताया कि बसों के परिचालन के लिए 7 रूट निर्धारित किया गया है। बसों का संचालन परीक्षा के दिन 8 जनवरी को सुबह 8 बजे से की जाएगी। परीक्षा दो पाली में है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10.15 से दोपहर 12 बजे व द्वितीय पाली में दोपहर 3.15 से शाम 5 बजे है। परीक्षा के लिए जिले में 182 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
मार्गदर्शन व विश्राम स्थल भिलाई में भी :
परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन देने भिलाई नगर निगम क्षेत्र में पांच मार्गदर्शन केंद्र व पांच विश्राम स्थल बनाए गए है। मार्गदर्शन केंद्र 7 व 8 जनवरी को संचालित होगी।
भिलाई नगर रेलवे स्टेशन, सुपेला चौक, पावर हाउस बस स्टैंड व रिसाली चौक में मार्गदर्शन केंद्र स्थापित किया जाएगा। परीक्षार्थियों के विश्राम के लिए मंगलभवन खुर्सीपार, बस स्टैंड पावर हाउस, सांस्कृतिक भवन वैशाली नगर, रैन बसेरा सुपेला व आमोद भवन वार्ड-6 में निशुल्क व्यवस्था रहेगी।
बसों का विशेष किराया दर
रूट क्रमांक-1 - दुर्ग से
पावर हाउस 10 किमी 5 रुपए
छावनी 16 किमी - 8 रुपए
गौरवपथ17 किमी -8 रुपए
सुंदरनगर 17 किमी - 8 रुपए
रूट क्रमांक-2 दुर्ग से
रिसाली 8 किमी- 5 रुपए
मरोदा 10 किमी -5 रुपए
उतई 13 किमी - 6 रुपए
पुरई 16 किमी - 8 रुपए
रूट क्रमांक-3 दुर्ग से
अंडा 20 किमी- 11 रुपए
गुंडरदेही 30 किमी- 15 रुपए
रूट क्रमांक-4 दुर्ग से
भिलाई 5 किमी - 4 रुपए
सेंट्रल एवेन्यू 8 किमी -5 रुपए
पावर हाउस 13 किमी- 6 रुपए
भिलाई-3 -19 किमी- 8 रुपए
कुम्हारी 30 किमी- 15 रुपए
रूट क्रमांक-5 दुर्ग से
जेवरा सिरसा 12 किमी- 6 रुपए
धमधा 35 किमी -18 रुपए
रूट क्रमांक-6 दुर्ग से
पावर हाउस 10 किमी - 5 रुपए
छावनी चौक 13 किमी-6 रुपए
जामुल 19 किमी -8 रुपए
रूट क्रमांक-7 पुरुर से
कंवर 18 किमी- 9 रुपए
पलारी 20 किमी -10 रुपए
सनौद 24 किमी-12 रुपए
अरमरी कला 28 किमी - 14 रुपए
भिलाई नगर में यहां से चलेंगी बसें
> पावर हाउस रेलवे स्टेशन।
> भिलाईनगर रेलवे स्टेशन।
> बस स्टैंड पावर हाउस।
> सहायता केंद्र सुपेला चौक।
दुर्ग में यहां से चलेंगी बसें
> रेलवे स्टेशन व मानस भवन।
> पटेल चौक सहायता केंद्र।
> राजेंद्र पार्क सहायता केंद्र ।
> विवेकानंद सभागार सहायता केंद्र।

Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News : 41 TET Exam Centers Changed

टेट परीक्षा के 41 केंद्र परिवर्तित (41 TET Exam Centers Changed)


Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News :
रायपुर,6 जनवरी। व्यापंम द्वारा 8 जनवरी को आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी के लिए राज्य में 41 परीक्षा केंद्रों को परिवर्तित कर दिया गया है। अंबिकापुर में एक, बिलासपुर में दो, दुर्ग में पांच, महासमुंद में तीन, जांजगीर चांपा में छह व रायपुर में 13 व राजनांदगांव 9, कांकेर के एक परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया गया है। परीक्षार्थियों के सहायता के लिए व्यापम ने संशोधित सूची जारी कर दी है। बदले हुए परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों को पत्र प्रेषित किया गया है। परीक्षार्थी व्यापम की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सीजीव्यापमं डॉट  गूव डॉट इन पर अवलोकन कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व पहुंचने कहा गया है। निर्धारित समय से 15 मिनट बाद पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के नियंत्रक प्रदीप चौबे आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को  गुणोत्तरयुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए टेट परीक्षा का आयोजन किया गया है। व्यापमं शिक्षकों की चयन के लिए मानक स्तर का निष्पक्ष पारदर्शी परीक्षा के लिए संकल्पित है। टेट परीक्षा 8 जनवरी प्रथम पाली 10.15 से दोपहर 12.00 तक द्वितीय पाली 3.15 से पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रथम प्रश्र पत्र में 30 अंक के 30 प्रश्र पूछे जाएंगे। द्वितीय प्रश्र पत्र 60 अंक में 60 प्रश्र पूछे जाएंगे।   फिलहाल राज्य के 41 केंद्रों में अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र परिवर्तित किए गए हैं। परीक्षार्थियों के लिए संशोधित प्रवेश पत्र व्यापमं द्वारा जारी कर दिया गया है। बदले हुए परीक्षा केंद्रों के क्रमांक निम्रनुसार है। 111403, 130158, 130179 160115 160135 160177 160240 160243 180413 180501 180401 180102 180109 180107 230133 230134 230412 250121 250139 250140 250142 250147 250205 250235 250241 250503 250504 251108 251202 250195 260118 260119 260144 260147 260219 260316 260146 260507 200504 टेट के परीक्षार्थी इन कोड नंबरों के परिवर्तित रोल नंबर का अवलोकन व्यापमं की वेबसाइट पर कर सकते हैं।

Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News : Vardha

टीईटी परीक्षा : केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल

Chattisgarh TET - CGTET 2012 on 08-01-2012 Teacher Eligibility News :
वर्धा जिले भर में ८ जनवरी को शिक्षाकर्मी पात्रता परीक्षा होगी जिसके लिए अभ्यार्थियों को सेंटर तक पहुंचने के लिए बड़ी मशक्कत करनी होगी। कई सेंटर ऐसे है जहां पर न तो ज्यादा वाहन चलते है और न ही रूकने की कोई व्यवस्था है।
जिले में कुल ४४ केन्द्र बनाए गए है जिनमें से कई केन्द्र ऐसे है जो जिला मुख्यालय से दूर है। इन केन्द्रों तक जाने के लिए गिनती की ही गाडिय़ां चलती है ऐसी स्थिति में अभ्यार्थियों को पहुंचने के लिए स्वयं ही व्यवस्था करनी होगी। जिन अभ्यार्थियों को दूरस्थ क्षेत्रों में केन्द्र दिया गया है ऐसे लोग अभी से ही रूकने, आने-जाने की जुगाड़ में लग गए है। जिला प्रशासन द्वारा भी पहले से ही इन क्षेत्रों में पहुंचने तथा रूकने संबंधित कोई भी जानकारी अभ्यार्थियों को मुहैया नहीं कराए है। जिले के ४४ केन्द्रों में १० ऐेसे केन्द्र है जहां तक पहुंचने में अभ्यार्थियों को दिक्कतें उठानी होगी। क्योकि इन गांवों तक पहुंचने के लिए गिनती की ही यात्री बसें चलती है जिनकी समय सीमा तय है। अभ्यार्थियों की परीक्षा सुबह १०.१५ बजे से शुरू हो जाएगी। अगर समय पर यात्री बसे मिल जाती है तो किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन वाहन न मिले अथवा गिनती के चलने वाले वाहनों में कोई खराब हो जाए तो परीक्षार्थियों की मेहनत बेकार हो जाएगा।
विभाग द्वारा केन्द्र बनाने से पहले इस ओर ध्यान भी नहीं दिया गया है। यही कारण है कि बिना सोचे समझे दूरस्थ क्षेत्रों को भी सेंटर दे दिया गया है। विभाग द्वारा अगर मुख्य मार्गो पर बसे गांवों में ही केन्द्र बनाए जाते तो वहां तक पहुंचने में ज्याद दिक्कत नहीं आती। क्योंकि इन गांवों में लगातार बसें चलती रहती है। फिलहाल सभी दिक्कतों को देखते हुए परीक्षार्थी केन्द्रों तक पहुंचने के लिए स्वयं ही व्यवस्था करने में लगे हुए है।
यहां होगी परेशानी
जिले के ४४ केन्द्रों में से १० केंद्रों में पहुंचने में परेशानी होगी। जिनमें बम्हनी, राजानवांगांव, उडिया खुर्द, रक्से, रणवीरपुर, बिरेन्द्र नगर, कुंडा, मोहगांव एवं किसुनगढ़ शामिल है। क्योंकि इन स्थानों तक जाने के लिए गिनती की ही बसें चलती है। अगर परीक्षार्थी समय पर बस स्टैण्ड पहुंचने पर चुक जाते है तो परीक्षा केन्द्र पहुंचने में परेशानी होगी। जिन लोगों के पास स्वयं की वाहन है ऐसे परीक्षार्थियों को पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी लेकिन जिनके पास वाहन नहीं है ऐसे अभ्यार्थी को भटकना ही होगा।
कैसे हुआ केंद्रों
का चयन
व्यापमं द्वारा जिले के समन्वय केन्द्र से परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता एवं व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली गई थी। साथ ही उन केन्द्रों का भी लिस्ट लिया गया जो शहर के नजदीक हो। इसी के आधार पर समन्वयक केन्द्र से जिले में २० हजार परीक्षर्थियों के एक समय में बैठने की व्यवस्था बताई गई। उन केन्द्रों की भी जानकारी दी गई जहां आवश्यक सामान, कुर्सी, पहुंच सुविधा हो। इसी आधार पर केन्द्र बनाया गया है।
News : Bhaskar Paper

Chattisgarh TET - CGTET 2012 Teacher Eligibility News : Examination on 08-01-2012

टीईटी परीक्षा : जिले में 127 केन्द्रों में होगी परीक्षा


Chattisgarh TET - CGTET 2012 Teacher Eligibility News :2 जनवरी 2012 सोमवार व्यापम द्वारा आगामी 8 जनवरी गुरूवार को आयोजित की जाने वाली प्रदेशव्यापी शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर जिले में व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है । राजनांदगांव जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए 127 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 32177 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा की नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि परीक्षार्थियों की संख्या और परीक्षा की महत्ता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जिले के मानपुर विकासखंड मुख्यालय को छोड़कर अन्य सभी खंड मुख्यालयों सहित गंडई में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। 15-15 परीक्षा केन्द्रों के लिए एक-एक जोन बनाया गया है। प्रत्येक जोन में एक नोडल अधिकारी एवं एक समन्वयक की नियुक्ति की गई है । परीक्षा के सफल आयोजन एवं किसी भी तरह की गड़बड़ी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक आर्ब्जवर तैनात किया गया है। नोडल अधिकारी ने बताया कि टीईटी परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों का चयन कर लिया गया है। सभी नोडल अधिकारियों एवं समन्वयकों को प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का दौरा कर वहां परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था, पेयजल एवं प्रकाश आदि के इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
News : India News Service

Chattisgarh TET - CGTET 2012 Teacher Eligibility News : NSUI Shows Anger over Chattishgarh VYAPAM for TET Admit Cards

एनएसयूआई का व्यापमं में हंगामा
( NSUI Shows Anger over Chattishgarh VYAPAM for TET Admit Cards)

Chattisgarh TET - CGTET 2012 Teacher Eligibility News :हजारों परीक्षार्थियों को नहीं मिले अब तक प्रवेश पत्ररायपुर !    गड़बड़ियों और अनियमितताओं के लिए सुर्खियों में रहा व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) 8 जनवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन कर रहा है। पीएमटी पर्चा लीक मामले से बुरी तरह छवि धूमिल होने के बाद लोगों का व्यापमं की कार्यप्रणाली से भरोसा उठ चुका है। टीईटी परीक्षा में 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। व्यापमं द्वारा प्रवेश पत्रों का वितरण किया जा रहा है, लेकिन परीक्षा केन्द्र बदलने, पता अधूरा लिखे जाने एवं प्रवेश पत्र नहीं मिलने की शिकायतें बड़ी संख्या में आ रही है। इन गड़बड़ियों को तत्काल दूर करने की मांग करते हुए आज भारतीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने व्यापमं में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। एनएसयूआई ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा अनियमितता पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध हरितवाल के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता व्यापमं के दफ्तर पहुंचे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने परीक्षा के पूर्व ही अनियमितता व गड़बड़ी की शिकायतों पर आक्रोश जताते हुए कार्यालय में जमकर हंगामा मचाते हुए नियंत्रक के खिलाफ कार्रवाई की। टीईटी परीक्षा में 6 लाख 69 हजार 23 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, लेकिन अब तक परीक्षा की तैयारी पूरी नहीं हो पाई है। अव्यवस्था के बीच परीक्षा आयोजन से हजारों विद्यार्थियों को नुकसान हो सकता है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरितवाल ने बताया कि कई उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्रों का पता अधूरा है, 40 से अधिक परीक्षा केन्द्र बदल दिए गए, जिससे उम्मीदवार भटक रहे हैं। हजारों उम्मीदवारों को अभी तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वेबसाईट में प्रवेश पत्र डालने से ग्रामीण अंचल के छात्रों को इंटरनेट चलाने की दिक्कतों की वजह से प्रवेश पत्र नहीं मिल सका है। जारी किए गए प्रवेश पत्रों में परीक्षा केन्द्र का पता गलत बताया गया है, जिससे हजारों किए गए प्रवेश पत्रों में परीक्षा केन्द्र का पता गलत बताया गया है, जिससे हजारों छात्र असमंजस में हैं। तमाम खामियों के चलते सेंटरों में अस्थायी प्रवेश पत्र बनाने की व्यवस्था करने की मांग करते हुए श्री हरितवाल ने कहा है कि एनएसयूआई पदाधिकारी प्रत्येक जिले में हेल्प लाइन नंबरों के माध्यम से छात्रों की मदद के लिए मौजद रहेंगे, साथ ही व्यापमं को चेतावनी दी है कि यदि एक भी छात्र परीक्षा से वंचित हुआ तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी व्यापमं की होगी।
आज प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध हरितवाल, जिला अध्यक्ष प्रदीप साहू, गुलजेब अहमद, रवि सेन, अजय पाल, शहबाज हुसैन, नदीम सलाट, तरूण सोनी, अनिकेत कुमार, शेख आसिफ, चीनू पांडे, नरेन्द्र पाल, आशीष घोष, राहुल केशरवानी, मो. दाऊद, खिलेश्वर देवांगन, खिलावन निषाद, शमीम, मोबिन रजा, विनय साहू, आशीष मिश्रा, मो. दानिश, मो. आवेश, अमिताभ घोष, लोकेश वर्मा, अमजद, सनी सालोमन, जित्तू साहू, जगन्नाथ प्रसाद, विनय साहू, गोलू, मो. आकिब आदि एनएसयूआई कार्यकरर््ता मौजूद थे।
अपर कलेक्टर रायपुर से मिली जानकारी के अनसार 13 परीक्षा केन्द्रों को अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित किया गया है। इनके स्थान पर नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को संशोधित परीक्षा केन्द्रों के संबंध में सूचना दी गई है। अभ्यर्थियों को संशोधित सूचना पत्र नहीं मिलने की स्थिति में संशोधित सूचना पत्र व्यापमं की बेबसाइट से डाउन लोड किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों को दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ, फोटो परिचय पत्र परीक्षा दिवस में लाना अनिवार्य होगा।
रायपुर के परिवर्तित परीक्षा केन्द्र
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परिवर्तित परीक्षा केन्द्र इस प्रकार हैं - सेन्ट्रल कालेज फाफाडीह रायपुर के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र महात्मा गांधी कालेज गुरूद्वारा के पास स्टेशन रोड रायपुर। होलीास उच्चतर माध्यमिक शाला कांपा रायपुर के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र आर.एस.आर. रूंगटा कॉलेज ऑफ  इंजीनियरिंग टेक्नालॉजी, हीरापुर अटारी मार्ग जरवाय रायपुर। पूर्णिमा उच्चतर माध्यमिक शाला कचहरी चौक पंडरी रायपुर के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र कल्याण पब्लिक स्कूल खम्हारडीह शंकर नगर रायपुर। विवेकानंद विद्यापीठ कोटा गुढियारी रायपुर के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र नवजागृति उच्चतर माध्यमिक शाला सङ्ढू रायपुर। भारतीय उच्चतर माध्यमिक शाला शंकर नगर रायपुर के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र रूंगटा कॉलेज ऑफ  इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी हीरापुर अटारी मार्ग जरवाय रायपुर।
छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल-37 सर्वोदय नगर हीरापुर रायपुर के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र एन. एच. गोयल स्कूल नरदहा विधानसभा रोड रायपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संजय नगर रायपुर के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र विद्या विज्ञान उच्चतर माध्यमिक शाला छत्तीसगढ़ नेत्रालय के पास रविग्राम तेलीबांधा रायपुर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फुंडहर रायपुर के स्थान नया परीक्षा केन्द्र रायपुर होम्योपैथी कालेज श्याम खाटु मंदिर के पास समता कॉलोनी रामकुंड रायपुर। स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेन्डरी स्कूल न्यू शांति विहार कॉलोनी डंगनिया रायपुर के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र वर्धमान इंग्लिश हायर सेकेन्डरी स्कूल कमासीपारा सत्तीबाजार रायपुर।
गरियाबंद और बलौदाबाजार के परिवर्तित परीक्षा केन्द्र
शासकीय एजुकेशन कॉलेज पलारी बलौदाबाजार के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र शासकीय कॉलेज पलारी बलौदाबाजार। शासकीय एजुकेशन कॉलेज पलारी, बलौदाबाजार के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छेरकापुर (अमेरा) पलारी, बलौदाबाजार। शासकीय टी.डी. हायर सेकेन्डरी स्कूल राजिम (फिंगेश्वर) के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र शासकीय टी.डी. हायर सेकेन्डरी स्कूल फिंगेश्वर (राजिम)। श्री कृष्णा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चंडी अभनपुर के स्थान पर नया परीक्षा केन्द्र श्री कृष्णा उच्चतर माध्यमिक शाला चंडी अभनपुर को बनाया गया है।